Yamaha ने लॉन्च किया ये 80-90 KM/L माइलेज वाला Hybrid स्कूटर, बनेगी पापा के परियों की पहली पसंद

Yamaha Hybrid Scooter यामाहा की ओर से अपना नया हाइब्रिड स्कूटर लॉन्च किया गया है जो की देखने में स्पोर्टी Look के साथ आता है, इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इंटेलिजेंस पावर एसिस्ट मिलता है इसमें सर्विस रिमाइंडर, पार्किंग लोकेशन, कई प्रकार के नए फीचर्स से जोड़े गए हैं और यह अन्य स्कूटर की तुलना में काफी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Yamaha Hybrid Scooter
Yamaha Hybrid Scooter

Yamaha Hybrid Scooter का 125CC पेट्रोल इंजन

यामाहा की ओर से आने वाला यह नया हाइब्रिड स्कूटर 125 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ आता है जिसमें 8 हॉर्स पावर के साथ 10.3 न्यूटन मीटर पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है। इसमें i20 फ्यूल वाला इंजन दिया गया है जिसमें obd2 सेंसर के साथ परफॉर्मेंस और ट्रैकिंग को बढ़ा देता है इसके इंजन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें वाइब्रेशन को एडीशनली ऐड किया है।

Yamaha Hybrid Scooter फीचर्स

इस स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें फीचर्स की बात करी जाए तो ब्लूटूथ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नई एलइडी हैडलाइट, नए टेल लाईट, फुली एलइडी लाइटिंग की सुविधा उपलब्ध है। यह स्टार्ट स्टॉप टेक और स्टार्ट मोटर जनरेशन सिस्टम के साथ आता है इसमें 30% तक ज्यादा पावर और 16% अधिक माइलेज ऑफर किया गया है।

Kinetic E-Luna: सिर्फ 1 रूपये में चलेगी 10km, ले जाइए 22,000 रूपये की छूट पर, मिलेगी 110 Km की रेंज!

Yamaha Hybrid Scooter माइलेज

यामाहा के इस हाइब्रिड स्कूटर को लेकर कंपनी दावा करती है कि इसमें लगभग 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है यह नया ट्रैक्टर डिजाइन के साथ आता है इसमें हैडलाइट, एप्रन-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, बॉडी-कलर्ड फ्रंट फेंडर, स्टेप-अप सीट और सिंगल-पीस पिलियन ग्रैब रेल जैसे कई सारे नए अटैचमेंट जोड़े गए हैं।

Yamaha Hybrid Scooter कि कीमत और वेरिएंट

यामाहा के इस हाइब्रिड स्कूटर की शुरुआती कीमत लगभग 91 हजार रुपए से शुरू होती है वहीं इसके बेस मॉडल की कीमत ₹70000 से शुरू होगी और इसमें डिस्क ब्रेक ड्रम ब्रेक के साथ सुरक्षा के महत्वपूर्ण फीचर से मिलते हैं।

Leave a Comment