Kinetic E-Luna: सिर्फ 1 रूपये में चलेगी 10km, ले जाइए 22,000 रूपये की छूट पर, मिलेगी 110 Km की रेंज!

Kinetic E-Luna: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने Kinetic E-Luna को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक वहां में काफी ज्यादा अद्भुत फीचर्स दिए हैं. इस इलेक्ट्रिक लूना की रनिंग कॉस्ट ₹1 में 10 किलोमीटर तक चलने की है. अगर आप भी इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक लूना को खरीदने की सोच रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को इससे संबंधित सभी फीचर्स, कीमत और डिस्काउंट के बारे में बताया जाएगा विस्तार से..

Kinetic E-Luna

Kinetic E-Luna सिंगल चार्ज में चलेगी 110 किलोमीटर:

भारत में लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक लूना की रेंज की बात करें तो यह 110 किलोमीटर तक की दूरी को सिर्फ एक बार चार्ज करने में ही आसानी से तय कर लेती है. इस इलेक्ट्रिक लूना में मिलने वाली टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे की फर्राटा रफ्तार के साथ चलती है.

TVS X Electric Scooter: सबसे पहले 2000 लोगों को खरीदने पर मिलेगा 18,000 रूपये का डिस्काउंट, 190 km रेंज और 120km/h की रफ्तार…

Kinetic E-Luna मिलेगी दमदार मोटर और बैटरी:

Kinetic E-Luna में मिलने वाली बैटरी की बात की जाए तो इसमें 2kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. साथ में Kinetic E-Luna मिलने वाली दमदार मोटर की बात करें तो इसमें 1.2 kW की मोटर देखने को मिलेगी. इसमें मिलने वाली दमदार मोटर और बैटरी की बदौलत यह है इलेक्ट्रिक लूना लंबी दूरी तय करने में सक्षम है.

Kinetic E-Luna की कीमत और डिस्काउंट

आपको बता दें यह इलेक्ट्रिक लूना बाजार में लॉन्च होते ही अपनी कम कीमत की वजह से बहुत ज्यादा डिमांड में चल रही थी. लेकिन इसके साथ-साथ ही कंपनी में इसपर पूरे ₹22000 का डिस्काउंट ऑफर भी चालू कर दिया है, जिससे इसकी कीमत ₹79,990 हो जाती है, जो अब हर आम आदमी के बजट में आ जाती है.

Leave a Comment