सिर्फ ₹999 रुपये कीमत पर आज ही खरीदें ये तीन 4G फोन, यहां देखें टॉप 3 मॉडल्स की लिस्ट

Jio Cheap New 4G Smartphones: आप सभी के जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं कि Amazon पर कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, जिससे आप कम बजट में नया स्मार्टफोन काफी आसानी से खरीद सकते हैं।

यदि आपको 4G फोन खरीदना चाहते है और स्मार्टफोन के बजाय किसी शानदार फीचर फोन की खोज में हैं तो दमदार डील्स का फायदा उठना मत भूले, क्यूँकी यहां तीन फीचर फोन्स की लिस्ट है, जिन्हें आप 999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आप आसानी से खरीद सकते हैं। इनमें जियो के नए फीचर फोन्स भी शामिल हैं और सभी में UPI पेमेंट्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

Read Also: यामाहा का बड़ा तोहफा, Yamaha New Electric Scooter की लॉन्च डेट आई सामने, 220KM की रेंज, कीमत भी आपके बजट में

Jio Bharat K1 Karbon 4G

ग्राहकों को अमेजन से सिर्फ 999 रुपये में जियो फोन खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन में कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ 1.77 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है। इसमें बड़े कीपैड और जियो ऐप्स जैसे JioCinema, Jio Saavn, और JioPay का ऐक्सेस मिलता है। इस फोन में एक सिंगल डिजिटल कैमरा, स्पीकर यूनिट, और दमदार बैटरी यह सारी बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाता है।

Jio Bharat K1 Karbon 4G

Jio Bharat J1 4G

जियो के नए फीचर फोन की कीमत 1,799 रुपये है और इसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। इस फोन में JioCinema ऐप से लाइव स्पोर्ट्स देखा जा सकता है और JioTV ऐप से टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिल जाता है। इसमें 2500mAh बैटरी मिल जाता है, जो काफी अच्छा बैटरी बैकअप देती है, और बैक पैनल पर कैमरा और टॉर्च भी देखने को मिल जाता है।

Read Also: Online एक क्लिक में Ration Card E KYC स्टेटस करें चेक, KYC नहीं तो राशन नहीं, देखें कहां से करें चेक

Nokia 106 4G

Nokia के इस शानदार फोन पर Amazon पर काफी बेहतरीन छुट देखने को मिल जाता है, अगर हम इसकी कीमत के बारे में बात करें तो यह शानदार फोन ₹2,049 में देखने को मिल जाता हैं, इसमें UPI पेमेंट का सपोर्ट भी मिल जाता है, इसके अलावा  फोन में FM रेडियो, MP3 प्लेयर, और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए मेमोरी कार्ड स्लॉट भी देखने को मिल जाता है।

Leave a Comment