बताया जा रहा है कि इस साल गर्मी काफी ज्यादा पढ़ने वाली है, और आप लोग भी गर्मियों की शुरुआती दिनों से ही परेशान होकर अपने घर के लिए कोई सस्ता एसी खरीदने की जुगाड़ कर रहे हो, तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज हम Voltas का 1 Ton AC के बारे में बात करेंगे जो की 3 Star ऐसी है.
बता दे यह ऐसी पर आपको अभी 50% डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, 1Ton का यह AC आपके बड़े से कमरे को चंद मिनट में ठंडा कर देगा, यह 2023 का मॉडल है जिसको भारत में काफी ज्यादा खरीदा गया था, इसलिए जानते हैं इसके ऑफर के बारे में बिल्कुल विस्तार से.
सबसे पहले विशेषताएं देखी
बेशक ये काफी सस्ता AC है लेकिन ये तीन स्टार रेटिंग के साथ आता है, मतलब यह ऐसी थोड़ी सी बिजली का कंजक्शन ज्यादा करता है, आपकी बिजली के बिल को थोड़ा सा बढ़ा देगा, इसमें आपको इनवर्टर कंप्रेशर देखने को मिलता है जो कि आपके कमरे को फटाफट ठंडा कर देता है. और इसमें आपको कॉपर की कोयल देखने को मिलती है.
Latest offer Check Kariye- Click
इसमें आपको कुछ शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे, स्टेबलाइजर फ्री, डिजिटल टेंपरेचर डिस्प्ले, एंटी डस्ट फिल्टर, एंटी माइक्रोबॉयल प्रोटेक्शन, एंटी कोरोसिव कोचिंग, एलइडी डिस्पले, सेल्फ डायग्नोसिस, स्लीप मॉड, टर्बो मोड आदि जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे, और इस एक की नॉइस लेवल बस 44dB की है. वोल्टास के इस एक पर आपको 1 साल की वारंटी दी जाती है और इसके कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी जाती है.
कीमत और ऑफर देखिए
वैसे तो इस एक की कीमत भारतीय बाजार में ₹56000 है, लेकिन कंपनी अपने इस AC को मात्र ₹28000 में भारतीय बाजार में बेच रही है, यदि आप इसे ऑनलाइन खरीदने हैं तो आप अपना क्रेडिट कार्ड से इस पर ₹10000 का डिस्काउंट भी पा सकते हैं.