TVS Radeon भारत में ₹1 और कम कीमत की वजह से काफी ज्यादा जानी जाती है. आज हम TVS Radeon के सबसे बेस मॉडल के बारे में बात करेंगे जिस पर अभी 4000 का डिस्काउंट चल रहा है जिसके बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹56000 है. इस बाइक में आपको EFI System देखने को मिलता है जो की फ्यूल का कंजप्शन काफी कम करता है, जिसके कारण इसमें आपको इतनी ज्यादा माइलेज देखने को मिलता है.
बता दें इसमें आपको 109.7 cc का शानदार इंजन देखने को मिलता है जो की 4 Stroke Duralife Engine है. इसमें आपको एलइडी डिस्पले देखने को मिलती है जो की स्पीड, रियल टाइम माइलेज,और लो फ्यूल इंडिकेटर दिखती है. चलिए जानते हैं इसके सारे विशेषताएं बिल्कुल विस्तार से…
मिल रहा है 5000 का डिस्काउंट
नवरात्रि ऑफर के तहत टीवीएस के इस TVS Radeon बाइक पर आपको ₹5000 का अभी एडिशनल डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, वैसे तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 62400 है, लेकिन अभी यह मात्र आपको ₹57000 की पड़ेगी.
TVS Radeon की विशेषताएं देखिए
आज हम इस बाइक के सबसे बेस वेरिएंट के बारे में बात कर रहे हैं, इसमें आपको 109.7 cc का 4 Stroke Duralife Engine दिया जाता है जो की EFI System आता है, जो इस बाइक के माइलेज को काफी ज्यादा इंप्रूव करता है. इस बाइक में आपको 8.08 bhp की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर टॉक देखने को मिलता है. इसमें आपको सेल्फ स्टार्ट और की स्टार्ट दोनों ही फीचर्स दिए जाते हैं.
इस बाइक में आपको 10 लीटर क्या फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है, और इस बाइक का कुल वजन 118 किलोग्राम है और इसमें आपको कुछ एडीशनल फीचर्स LCD डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज और सर्विस इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.