हाल ही में जियो ने अपना एक और 4G कीपैड स्मार्टफोन Jio Bharat J1 4G को लांच कर दिया है, जिओ ने अपने इस स्मार्टफोन को भारत में 1799 रुपया में पेश किया है. और आप इसको अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते हैं.
आज मैं आपके सामने जिओ फोन के ₹91 रुपए का एक ऐसा प्लान लेकर आया हूं जिसमें आपको 28 दिनों तक के लिए रिचार्ज देखने को मिल जाता है साथी में आप इसे अनलिमिटेड कॉलिंग और 100MB/Day इंटरनेट चला पाएंगे.
Jio Bharat J1 4G क्या-क्या मिल रहे फीचर्स
बता दूं जिओ का यह 4G कीपैड फोन मैं आपको कई सारी फीचर देखने को मिल रहे हैं, इसमें आपको 2.8 इंच की डिस्प्ले और 2500mAh डिस्प्ले की बड़ी बैटरी देखने को मिल रही है जिससे आप ऐसे स्मार्टफोन को 3 से 4 बिना चार्ज करें चला सकते हैं. साथ ही में इसमें आपको 4G VoLET कनेक्टिविटी, 23 लैंग्वेज का सपोर्ट आदि जैसे फीचर देखने को मिलेंगे
123 रुपए का जोरदार प्लान
इस समय जिओ के दो रिचार्ज प्लान काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं जिनमें से एक 123 रुपया का रिचार्ज है. 123 रुपया के इस रिचार्ज में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 14gb इंटरनेट पर मंथ दिया जाएगा, साथ ही में आप 100 एसएमएस प्रतिदिन कर पाएंगे.
यह भी पढ़िए– बजट में घर को करें सोलर से लैस: Loom Solar 5Kw Solar System लगवाने का पूरा खर्चा देखो..
₹91 का प्लान
यह प्लान में जिओ के फोन में काफी ज्यादा पॉपुलर है इस प्लान के तहत आपको 28 दिनों तक की वैलिडिटी देखने को मिलती है, साथ ही में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस प्रति दिन के अलावा 100MB/Day डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा.