Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC: इस भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC पर 32% का डिस्काउंट मिल रहा है जो अब तक का इस AC पर मिलने वाला सबसे ज्यादा डिस्काउंट है.
Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC एक मीडियम साइज रूम के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. इस मीडियम साइज रूम का साइज 111 to 150 sq ft तक हो सकता है और यह ऐसी 50 डिग्री की गर्मी में आपके कमरे को एकदम चिल्ड करने की क्षमता रखता है. चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC से जुड़ी सारी जानकारी वह भी एकदम सटीक.
Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC में मिलने वाले फीचर्स:
बात करें Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC में मिलने वाली फीचर्स की तो यह AC 5 star और 5 star रेटिंग के साथ आती है. आज की इस लेख में हम बात करने वाले हैं 5 star AC की, जो कि 5 स्टार होने के कारण आपके बिजली के बिल को बेहद कम रखेगी. एसएससी की एनुअल एनर्जी कंजप्शन की बात करें तो यह ऐसी एक साल के अंदर 5050 यूनिट बिजली इस्तेमाल करता है.
Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC के कंप्रेसर पर हमें 10 साल की वारंटी भी दी जाती है और इस AC का कंप्रेसर कॉपर का बना हुआ है जो कॉलिंग के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. यह AC 170 – 265 voltage की रेंज के बीच स्टेबलाइजर फ्री कम कर सकता है और इसके अंदर कंपनी ने एलईडी टेंपरेचर इंडिकेटर लगाया है जिसकी मदद से आप रात में इसका टेंपरेचर बिना लाइट जले देख सकते हैं.
Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC की नई कीमत और डिस्काउंट:
Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC की ओरिजिनल प्राइस अमेजॉन पर ₹49,000 रुपए है मगर अभी इस AC पर 32% का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके तहत इसकी कीमत में हमें ₹15,610 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. अब इस AC की कीमत मात्र ₹33,390 रह गई है. तो जल्दी से इस ऑफर का फायदा उठाएं और आज ही अपने घर पर लगवाएं Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC.