क्या आप भी हो रहे हैं कंफ्यूज… Normal Fan vs BLDC Fan; कौन सा है बेहतर, कौन सा फन बचाएगा आपके बिजली का बिल..

Normal Fan vs BLDC Fan: अगर आप अपने घर पर नए पंख लगवा रहे हैं तो आपके मन में यह विचार एक बार जरूर आया होगा की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले BLDC फैन बढ़िया होते हैं यह हमारे पुराने समय से चले आ रहे हैं नॉर्मल फैन. अगर आपके मन में यह दुविधा है कि Normal फैन vs BLDC फैन में से कौन सा आपके घर के लिए अच्छा रहेगा तो आपको यह बात जान लेनी चाहिए कि इन दोनों ही Fans के कुछ ना कुछ फायदे और कुछ ना कुछ नुकसान है. आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं Normal फैन vs BLDC फैन कौन सा बेहतर है.

Normal Fan vs BLDC Fan

कौन सी मोटर इस्तेमाल करी जाती है:

एक पंख के अंदर मोटर बहुत अहम किरदार निभाती है क्योंकि उसे मोटर ही पंखे की पंखुड़ियां को घूमती है. यदि मोटर अच्छी ना हो तो आपका पंगा बहुत जल्दी खराब हो सकता है या आपके बिजली के बिल को बहुत ज्यादा बढ़ा सकता है. Normal फैन के अंदर इलेक्ट्रोमैग्नेट का इस्तेमाल किया जाता है जो बहुत ज्यादा बिजली इस्तेमाल करती है और आपके बिजली के बिल को बढ़ाती है. वहीं BLDC फैन के अंदर परमानेंट मैगनेट दी जाती है जो बहुत कम बिजली इस्तेमाल करती है और चलते समय आवाज भी नहीं करती.

ऐसे भी पढ़िए: Tata Punch EV: भारत की सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक कार… 5 Star रेटिंग के साथ, सिंगल चार्ज में चलेगी 421KM और मिलेगी 140KM/H की रफ्तार, कीमत होगी बस इतनी…

क्या-क्या समस्याएं आ सकती है सामने:

यदि आप अपने घर पर नॉर्मल फैन लगवाते हैं तो आपको नॉरमल पेन के अंदर हिटिंग प्रॉब्लम के साथ-साथ बेकार परफॉर्मेंस मिलेगी. वही BLDC फैन पेन के अंदर परमानेंट मैग्नेट का इस्तेमाल किया जाता है जिस कारण वह कम से कम बिजली इस्तेमाल करती है और BLDC फैन की एफिशिएंसी बहुत ज्यादा होती है.

हमारे घर पर लगे हुए नॉर्मल फैन बहुत ज्यादा आवाज रिड्यूस करते हैं जिससे आपकी नींद डिस्टर्ब हो सकती है. BLDC फैन के भीतर परमानेंट मैगनेट लगी होने के कारण वह बिल्कुल भी आवाज नहीं करते और आपकी बिजली का बिल 65% तक बचाते हैं.

Normal Fan vs BLDC Fan जब पर कौन पड़ेगा भारी:

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस होने के कारण BLDC फैन कीमत के मामले में नॉर्मल फन से महंगे होते हैं मगर बीएलडीसी फैन हर साल आपके बिजली के बिल में 65 परसेंट तक की बचत कर सकते हैं. हम यह उम्मीद करते हैं कि आज का यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपका यह द्वंद्व खत्म हो गया होगा कि Normal फैन vs BLDC फैन बेसिक कौन सा अच्छा होता है.

Leave a Comment