भारत का पहला Liquid-Cooled Battery टेक्नोलॉजी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, Bounce Infinity E1 मैं मिलेगी 210Km रेंज और 40 मिनट में फुल चार्ज, कीमत मात्र ₹99,210

Bounce Infinity ऐसा कमाल करके दिखाया है जो अभी तक किसी भी कंपनी ने नहीं किया है, Bounce Infinity ने भारत का सबसे पहले Liquid-Cooled Battery टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, Bounce Infinity और Clean Electric, इन दोनों कंपनियों साथ काम करके इस Liquid-Cooled Battery को बनाया है.

Latest Offer Check Kare- Click

Bounce Infinity के Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ये बैटरी देखने को मिलेगी, यह बैटरी बाकी सारी बैट्रींयों के मुकाबले जल्दी चार्ज हो जाती है और लिक्विड कॉल सिस्टम इसको टेंपरेचर मेंटेन करके रखता है, जिससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज हमेशा मेंटेन रहेगी. बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत ₹99,210 है.

रेंज में हो गई बढ़ोतरी

कंपनी ने बताया है कि Liquid-Cooled Battery इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले के मुकाबले काफी ज्यादा रेंज प्रदान करेगी, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है मतलब इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 40 से 60 मिनट का समय लगता है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 220 किलोमीटर की टॉप रेंज देखने को मिलेगी.

Bounce Infinity E1

रफ्तार है जबरदस्त

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1500W की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है जो की 85 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट कर सकती है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी बैटरी पर आपको 5 साल की वारंटी दी जाती.

और भी पढ़िए50% OFF और ₹12,000 का एडिशनल डिस्काउंट, LG का 1 Ton का 4 star AC लगवाएं, बिजली का बिल होगा बिल्कुल नामात्र

मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी ज्यादा शानदार है, इसकी फ्रंट में आपको गोल हेडलाइट, डिजिटल डिस्पले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, और थीफ अलार्म सिस्टम और जिओ फेंसिंग जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.

इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 40 मिनट का समय लगता है, इसमें आपको दोनों टायर में डिस्क ब्रेक जो की कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है, ट्यूबलेस टायर और कम कीमत इसको और भी ज्यादा आकर्षक बना देती है.

कीमत है बस इतनी

बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का गोल्डन कलर में लुक काफी ज्यादा शानदार लग रहा है, बताया जा रहा है कि इसकी कीमत ₹99,250 है. और इस पर आप ₹18,000 से ₹20,000 की सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment