New Honda Freed MPV: बदलते जमाने की सवारी; पेट्रोल और बिजली दोनों से चलेगी यह शानदार कार! चंद्र सेकंड में छू लेती है 200km की टॉप स्पीड, जानिए और क्या है खास इस कार में..

New Honda Freed MPV: भारतीय बाजार में बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदी जा रही है मगर इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ यह समस्या है कि यदि इनकी बैटरी बीच रास्ते में खत्म हो गई तो भारत में हर जगह पर इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध नहीं है. ऐसी समस्या का समाधान होंडा लेकर आ गई है क्योंकि होंडा की लेटेस्ट गाड़ी के अंदर हमें हाइब्रिड इंजन मिलता है जो पेट्रोल और बिजली दोनों से चल सकता है.

हाइब्रिड इंजन होने के बाद भी यह गाड़ी 200 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ सकती है और इसका माइलेज भी काफी शानदार है. आज के शानदार आर्टिकल में जानते हैं New Honda Freed MPV से जुड़ी सारी जानकारी और क्या चीज इस गाड़ी को बाकी गाड़ियों से अलग बनाती है उसके बारे में.

New Honda Freed MPV
New Honda Freed MPV

New Honda Freed MPV आती है दो एक्सटीरियर वेरिएंट्स में:

New Honda Freed MPV को कंपनी द्वारा दो एक्सटीरियर वेरिएंट में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. इस शानदार गाड़ी का पहले वेरिएंट होरिजेंटल लाइन ग्लास हाउस और uncluttered लुक के साथ आता है. होंडा ने इसकी दूसरी वेरिएंट को यंग जनरेशन के मुताबिक डिजाइन किया है और इसकी दूसरी वेरिएंट में हमें शानदार बंपर डिजाइन, फ्रंट ग्रिल के साथ ब्रेस्ट अल्युमिनियम इंसर्ट्स देखने को मिलते हैं.

New Honda Freed MPV की डाइमेंशन की बात करें तो यह गाड़ी लगभग 4.3 m मीटर लंबी है और इसका व्हील बेस लगभग 2.74 मी का है जो की होंडा सिटी सेडान से ज्यादा है.

इसे भी पढ़िए: MI 4K Smart LED: लपक के ले लो! पूरे हो गई है 15,000 रूपये सस्ती, इसके अलावा मिलेगा MI की 4K Smart LED पर 5,000 रूपये कैशबैक, लोगों की लग गई लॉटरी…जल्दी करें…

मिलेगा पावरफुल इंजन:

इस शानदार गाड़ी को 200 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने का काम इसमें लगे इंजन का है. होंडा इसके अंदर पेट्रोल और हाइब्रिड पावर इंजन ऑप्शनल उपलब्ध करा रहा है. इस गाड़ी के अंदर हमें होंडा की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला इंजन यानी Honda e: HEV hybrid मिलता है जिसमें हमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. इस गाड़ी का बेस वेरिएंट 1.5 लीटर के 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है जिसमें हमें cvt गियरबॉक्स देखने मिलता है.

New Honda Freed MPV की प्राइस और लॉन्च डेट:

होंडा अपनी इस नई शानदार गाड़ी को लगभग 9 लख रुपए की प्राइस पर भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा. जापान की मार्केट में यह गाड़ी अगले महीने लॉन्च हो जाएगी मगर अभी तक होंडा ने इस बात की स्पष्टि नहीं की है कि वह कब New Honda Freed MPV को भारत के बाजार में लॉन्च करेंगे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि होंडा इस गाड़ी को 2024 के अंत में या 2025 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है.

Leave a Comment