1 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचकर Maruti Suzuki बन गई देश की नंबर वन कार कंपनी, टोटल सेल्स देखकर रह जाओगे दंग..

Maruti Suzuki Sales: हमारे भारत देश में बहुत सी कार निर्माता कंपनी है मगर उन सभी को पीछे छोड़ते हुए मारुति सुजुकी सबसे आगे निकल गई है. मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2024 के महीने में लगभग 1 लाख यूनिट गाड़ियां बेचकर लोगों को हैरान कर के रख दिया है.

Maruti Suzuki की सेल्स का ज्यादातर हिस्सा भारत में गाड़ियां बेचकर आता है. यह कंपनी अपने OEMs भी मार्केट में भेजती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मारुति एक बहुत बड़ी कार निर्माता कंपनी है जिस कारण यह अपनी बहुत सी गाड़ियां विदेशी मार्केट में भी बेचती है जो इनकी सेल्स में भी कंट्रीब्यूट करता है. आज के इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं मारुति सुजुकी की अप्रैल 2024 की सेल्स के बारे में.

Maruti Suruki Sales
Maruti Suruki Sales

Maruti Suzuki अप्रैल 2024 कर सेल्स:

Maruti Suzuki में अप्रैल 2024 के महीने में  168,089 units गाड़ियों मार्केट में हुई थी. इसमें से ज्यादा प्रतिशत गाड़ियां उन्होंने भारतीय बाजार में भेजी. भारतीय बाजार में बेची गई गाड़ियों की कुल संख्या 140,448 units रही जो पिछले साल से 16% ज्यादा है.

बहुत कम जनता को यह बात पता है कि मारुति बाजार में अपनी OEMs भी भेजती है जो उनकी सेल्स पर बहुत बड़ा योगदान देती है. OEMs बेचकर कंपनी ने 5,481 units अपनी सेल्स के अंदर कंट्रीब्यूट किया. मारुति सुजुकी की गाड़ियां विदेश में बहुत पसंद की जाती हैं और कंपनी की सेल्स का एक बड़ा हिस्सा इंटरनेशनल सेल्स से आता है.

इसे भी पढ़िए: TVS कंपनी ने ग्राहकों की कर दी मौज… अब मिलेगा सीधे ₹27,000 सस्ता TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर! शोरूम के बाहर लग गई ग्राहकों की लाइन, जल्दी करो

Maruti Suzuki ने अप्रैल 2024 के महीने में 2,160 units विदेशी बाजार में सेल करी. फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 में कंपनी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2,135,323 units चार पहिया गाड़ियां बेची थी जो अब तक कंपनी के इतिहास में हाईएस्ट सेल्स रही.

क्या हो सकती है 2024 के अंत तक से:

अगर आप भी सोच रहे हैं कि Maruti Suzuki इतना बढ़िया परफॉर्म कर रही है तो इस कंपनी की 2024 की सेल कितनी हो सकती है तो इस सेगमेंट में आपको बताने जा रहे हैं मारुति सुजुकी की 2024 के अंत तक की सेल्स का अनुमान. सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग ने अनुमान लगाया है कि कंपनी इस साल अपनी सेल्स में 3-5% की ग्रोथ देखेगी. इस अथॉरिटी ने हनुमान लगाया है कि इस साल के अंत तक मारुति सुजुकी बाजार में अपने 3.9 मिलियन यूनिट्स बेच चुकी होगी.

Leave a Comment