बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल गर्मी बहुत ज्यादा पढ़ने वाली है, अब ऐसे में AC और Cooler की बिक्री काफी तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, आज हम आपके लिए LG कंपनी का 1 ton का 4 स्टार एसी लेकर आए हैं जिस पर आपको 50% Off आपके साथ ₹12000 का एडिशनल डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है.
यह ऐसी आपके बड़े रूम के लिए बेस्ट रहेगा, इसमें 4 Way Swing दिए गए हैं जो की हवा को रूम में बराबर तरीके से डिस्ट्रीब्यूशन करेगा. बता देंगे AC मार्केट में बिकने वाले कई और कंपनियों के AC से कम बिजली कंज्यूम करता है, जिससे इसका महीने का बिजली का बिल बिल्कुल ही काम होता है, चलिए देखिए इस एक की कीमत और इसकी सारी विशेषताएं बिल्कुल विस्तार से…
Latest offer Detail Check- Click
LG 1 Ton 4 Star DUAL Inverter Split AC की विशेषताएं देखिए
LG का यह 1 Ton का एक 4 स्टार रेटिंग के साथ आता है, मतलब यह AC का कंजप्शन काफी ज्यादा काम करता है, और इस AC का बिजली का बिल भी काम आता है. इसमें DUAL Inverter Compressor लगा हुआ है जो की नॉर्मल कंप्रेसर के मुकाबले कम बिजली कंज्यूम करता है, और आपके कमरे को काफी जल्दी ही ठंडा कर देता है.
साथी में इसमें आपको एंटीवायरस प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाती है, LG कि इस एक में HD फिल्टर लगे हुए हैं जो की Cationic Silver Ions से कोटेड है, जो की 99% वायरस और बैक्टीरिया को मार देता है. और इसमें कुछ एडीशनल फीचर्स जैसे ADC सेंसर, 4 Way Swing, स्टेबलाइजर फ्री, माया डिस्प्ले और No Noice Level फीचर्स देखने को मिलते हैं.
मिलेगी इतनी वारंटी
आपको बता दें लोग की इस AC पर कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी दी जाती है, और 5 साल की वारंटी PCB पर दी जाती है और 10 साल की वारंटी कंप्रेसर पर दी जाती है.
नई कीमत बहुत कम
आपको पता है इस एक पर आपको अभी 50% तक का डायरेक्ट डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, इसके बाद इसकी कीमत ₹32000 है और ऊपर से इस पर SBI Credit/Debit कार्ड पर ₹12,000 का एडिशनल डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है. जिसके बाद इसकी कीमत मात्र ₹20000 रह जाएगी.