Honda City Hybrid: पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलती है, मिलेगी 35 KM का माइलेज और 5 Star रेटिंग के साथ…

होंडा सिटी ने अपनी यह हाइब्रिड कार को 2022 में लॉन्च किया था, जिसको भारतीय नागरिक द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था. इस हाइब्रिड कार मैं आपको कई सारे फीचर्स जैसे आगे और पीछे कैमरा, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी,  i-SRS एयरबैग सिस्टम, एप्लीकेशन कनेक्टिविटी आप ही जैसी फीचर्स देखने को मिलते हैं.

यह होंडा सिटी का हाइब्रिड मॉडल Honda City e:HEV V है. इस कार में 1.5L का पावरफुल हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो की दो इलेक्ट्रिक मोटर के कॉन्बिनेशन के साथ आता है, इस हाइब्रिड कार में काफी बड़ी लिटमस बैटरी लगी हुई है, और यह कार काफी ज्यादा मजबूत है इसको फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है, यह जानते हैं इसके सारे विशेषताएं बिल्कुल विस्तार से….

मिलेगा पावरफुल हाइब्रिड इंजन

बता दूं इस Honda City e:HEV V हाइब्रिड कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट नहीं होती, इसमें 1.5 लीटर का काफी पावरफुल हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो की आयन दो इलेक्ट्रिक मोटर की कांबिनेशन के साथ आता है, इसमें लिथियम और बैटरी भी दी गई है जो की इस हाइब्रिड इंजन के साथ काम करती है और आपकी माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ा देती है. इसमें आपको 97 बीएचपी की पावर और 127 न्यूटन मीटर का टॉर्च देखने को मिलता है. इसमें 40 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है.

Honda City Hybrid
Honda City Hybrid

मिलेंगे यह सारे शानदार फीचर्स

इस हाइब्रिड कार में काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जैसे हाइब्रिड इंजन, फ्रंट और बैक में कैमरा, Lane Watch सिस्टम, एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, सनरूफ हाथी जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इस हाइब्रिड कार आपको तीन वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़िएटाटा मोटर्स और Hyundai मोटर्स की हो गई बोलती बंद… Kia ने पेश करी अपनी कम बजट में SUV, शुरुआती कीमत मारुति स्विफ्ट से भी कम! 1 L पेट्रोल में चलेगी 30 Km

कीमत

बता दो आज हमने सबसे बेस्ट वेरिएंट के बारे में बात की है, इस हाइब्रिड Honda City e:HEV V कार कि भारतीय बाजार में अभी एक्स शोरूम कीमत लगभग 19 लाख रुपया है, इससे जुड़े सारी अपडेट जानना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment