Best Laptops For Students: ये 5 लैपटॉप हैं स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेस्ट, जाने कीमत

Best Laptops For Students: अगर आप स्टूडेंट है तो यह आर्टिकल आप लोग के लिए ही है। आज के इस ऑनलाइन दुनिया में हर चीज ऑनलाइन हो गया है पढ़ने से लेकर कोई फॉर्म भरने तक हर चीज आनलाइन हो गया है तो लैपटॉप स्टूडेंट के लिए आज के टाइम में बहुत जरूरी हो गया है। तो हम लाए है आपके लिए बढ़िया प्रोसेसर वाले कुछ तगड़े लैपटॉप जिसकी प्राइज कुछ 30000 से 40000 के नीचे रहने वाली है। जिससे कम प्राइज में बढ़िया लैपटॉप मिलने पे इसे कोई वी नॉर्मल स्टूडेंट भी खरीद सके तो चलिए जानते है ये कौन कौन से लैपटॉप है।

Read Also: यामाहा का बड़ा तोहफा, Yamaha New Electric Scooter की लॉन्च डेट आई सामने, 220KM की रेंज, कीमत भी आपके बजट में

1. HP Chromebook Laptop


तो एचएम बात कर रहे HP क्रोमबुक Laptop की तो इस क्रोमबुक को 4 से 15 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है इस लैपटॉप में 14inch का hd टच स्क्रीन डिसप्ले है इस लैपटॉप में 250 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 45 प्रतिशत NTSC कवरेज भी दिया गया है।

Best Laptops For Students
Best Laptops For Students


आपको बता दे की इस लैपटॉप में AMD 3015Ce का प्रोसेसर दिया गया है। और इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64gb eMMC स्टोरेज दिया गया है इसमें आप मैक्रो कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस लैपटॉप की प्राइज की बात करे तो यह लैपटॉप आपको 24.990 रुपए में मिल जायेगा।

2. ASUS VivoBook 15


अगर आप स्टूडेंट या स्टार्टिंग लेवल के प्रोफेशनल हो तो यह लैपटॉप ASUS Laptop आपके लिए ही है यह Laptops विंडो 11 के साथ आता है। और यह लैपटॉप 5.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है।
इस लैपटॉप में आपको 37 Watt हावर की क्षमता वाली बैटरी देखने को मिलती है, जो कि एक बार चार्ज करने 6 घंटे तक की बैटरी बैकअप देती है। आपको इसमें 4 जीबी की SO-DIMM रैम और 256 जीबी की M.2 NVMe PCIe SSD स्टोरेज है। देखने को मिलता है आपको बता दे की इस लैपटॉप की प्राइज 25.990 रुपए है।

3. Lenovo IdeaPad Slim 3

हम आपके लिए लाए एच lenovo की तरफ के Lenovo IdeaPad Slim 3 यह लैपटॉप स्टूडेंट के लिए बेस्ट रहने वाला है इस लैपटॉप में इंटेल कोर i3 11th जेनरेशन का बेस्ट प्रोसेसर मिल रहा है। और इस लैपटॉप की स्क्रीन 5.6 इंच का है, जिससे यह 1920 x 1080 पिक्सल की रिजॉल्यूशन देता है।
इस लैपटॉप में आपको 8GB रैम, 512gb SSD देखने को मिलता है और इसमे लेटेस्ट विंडोज 11 है। और साथ में इसमें ग्रेफिक कार्ड भी लगाया जा सकता है। जिससे कारण आपको दुगनी स्पीड को देखने को मिलेगी इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ 6 घंटा है और इस लैपटॉप की प्राइज लगभग 33.919 रुपए है।

4. Dell Vostro 3510 Laptop

हम बात कर रहे डेल कंपनी के लैपटॉप की जो Dell Vostro 3510 है यह लैपटॉप स्टूडेंट के लिए ही है इस लैपटॉप में आपको विंडोज 11 देखने को मिलता है।आर्य पेंटियम गोल्ड 7505 प्रोसेसर के साथ इस लैपटॉप की स्पीड लाजवाब हो जाति है।
इस लैपटॉप में आपको 8GB रैम और 512GB एसएसडी स्टोरेज देखने को मिलता है। और इसका प्रोसेसर हाई स्पीड वाला रहने वाला है इस लैपटॉप की प्राइज लगभग 32.990 रहने वाली है।

5. Acer Extensa 15 Laptop


बात करे acer कंपनी के लैपटॉप की तो यह लैपटॉप एक बार फुल चार्ज करने पर 6 घंटा तक चलेगा बात करे इसके इस्क्रिन साइज 15.6 इंच है। बता दे की इस लैपटॉप में Intel core i3 11th Gen प्रोसेसर मौजूद है। और बात करे इसके स्टोरेज की तो यह 8GB और 512GB की इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है। बात करे इसके प्राइज की तो लगभग ,₹34.990 रुपए है।

Leave a Comment