नए अवतार में धांसू एंट्री लेंगी Citroen Basalt…हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार टेस्टिंग के दौरान आयी सामने! EV6 टीजर हुआ जारी

Citroen कंपनी की ओर से अपने नए मॉडल Citroen Basalt E3, Rc3 हैचबैक मॉडल c3 एयरक्रोस, और अब नया मॉडल C क्यूब्ड प्रोग्राम के साथ चौथा मॉडल पेश कर दिया है।जहां पर इस गाड़ी को लगातार टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है जिसकी टेस्टिंग हाल ही में तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में पाई गई।Citroen Basalt भारतीय मार्केट में काफी तेजी से फेमस हो रही कर कंपनियों में से एक एसयूवी की पहली झलक नजर आई है आईए जानते हैं इसकी जानकारी।

 Citroen Basalt
Citroen Basalt

Citroen Basalt टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

Citroen Basalt के नए-नए स्पाई शॉर्ट्स तमिलनाडु से सामने आ रहे हैं। भारतीय मार्केट में इस गाड़ी का मुकाबला टाटा मोटर्स की ओर से आने वाली नई गाड़ी टाटा कर्व से किया जा रहा है। बेसाल्ट कंपनी का उत्पादन भारत में शुरू किया जाएगा जिसके साथ दक्षिण अमेरिकी बाजारों में निर्यात शुरू किया जाने वाला है। इमेज में देखा जा सकता है की इसकी रूफ नीचे की ओर झुकी है, साथ ही इसमें साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है टेस्टिंग मॉडल में एलॉय व्हील्स नहीं है।

यह भी पढ़िए– डिस्काउंट ऑफर्स…Skoda की कारों पर मिल रहा 2.5 लाख रुपये तक डिस्काउंट, भारी छूट के साथ इस महीने ख़रीदे स्लाविया स्टाइल एडिशन

Citroen Basalt का इंजन और पावर

मीडिया रिपोर्ट से के अनुसार इस गाड़ी में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला इंजन ऑफर किया जा सकता है। जहां यह इंजन टर्बो इंजन का विकल्प होने वाला है,गाड़ी में मैन्युअल वेरिएंट में 110 पीएस की पावर के साथ 190 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क मिलने वाला है। वही इस गाड़ी को 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा जिसमें 110 पीएस की पावर और 205 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क मिलने वाला है।

Citroen Basalt की लिक हुई जानकारी

आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि पहले इस एसयूवी के स्पाई इमेज में बताया गया था कि इसके फ्रंट डिजाइन को लेकर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर शामिल किए गए थे।जहां यह चौकोर आकार के नए एलइडी हेडलैंप डोर सील और रियर बंपर क्लैंडिंग के साथ मल्टी सपोर्ट डुएल टोन एलॉय व्हील्स इंक्लाइंड रियर विंडस्क्रीन के साथ साफ तौर पर इसे पहले देखा गया था। अन्य बात कर तो पिछले मॉडलों में हैलोजन यूनिट के बजाय प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए थे।

यह भी पढ़िए– मात्र 1 लाख में घर लाओ, सिंगल चार्ज पर 550km रेंज वाली….Tata punch EV प्रीमियम फीचर्स के साथ, जाने EMI प्लान

Citroen Basalt के प्रीमियम फीचर्स

Citroen Basalt मे मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलने वाली है, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो मीटर रीडिंग, पुश बटन स्टार्ट वेंटिलेटेड सीट्स इत्यादि प्रकार के नए फीचर्स मिलने की संभावना है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी में 6 एयरबैग मिलने वाले हैं, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कुछ शानदार फीचर्स इस गाड़ी में मिलने की संभावना है।

Leave a Comment