Skoda Discount offer भारतीय मार्केट में उपलब्ध कुशाक और स्लाविया के कई सारे स्पेशल और प्रीमियम एडिशन उपल्ब्ध है, जहा पर पिछले वर्ष मैट और एलिगेंस एडिशन को पेश किया था और स्लाविया एडिशन को कुछ ही समय पहले पेश किया गया है।
स्कोडा की ओर से इस महीने में Kushaq midsize SUV के साथ Slavia Sedan को बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है, जहा इसने अन्तर्गत कैश डिस्काउंट के साथ कंप्लीमेंट्री 3 वर्ष के लिए 45,000 किमी का मेंटेन ऑफर किया गया है ,ओर इसके साथ एक्सिडेंट वारंटी जो की 5 वर्ष अथवा 1.25 लाख किमी की निर्धारित हुई है, तत्पश्चात इसके 7 सीटर एसयूवी को लेकर कोई भी अधिकारिक डिसकाउंट नही दिया है।
स्कोडा कुशाक पर छूट
कुशाक एसयूवी पर इस मई के महीने में लगभग 2.5 लाख रुपय का बेहतरीन डिसकाउंट ऑफर के साथ बड़ी छुट मिल रही है, जहां इसकी क़ीमत 11.99 लाख रुपए से 20.49 लाख रूपए के बिच की है, जिसमे कुछ मुख्य टॉप स्पेक कार्लो एडिशन को जोड़ा गया है, और इस गाड़ी में कुछ मेजर अपडेट किए गए है, इस गाड़ी में मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है जिसके साथ 115 hp जिसे 1.0 लीटर टर्बो चार्ज पैट्रोल इंजन और मैनुअल ऑटो गियरबॉक्स के साथ 150 hp 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर किया गया है।
स्कोडा स्लाविया पर छूट
स्कोडा स्लाविया को यदि ग्राहक इस महीने खरीदते है तो पूरे 1.5 लाख रुपए तक की बेहतरीन छूट का लाभ उठा सकते है। जहां इस समय सेडान को कीमत 11.63 लाख रुपए से लेकर 19.12 लाख एक्स शोरूम के आसपास की कीमत में मिलती है और इस गाड़ी में कुशाक गाड़ी की तरह ही चार पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए है।
स्कोडा लाने वाली है कुछ नए मॉडल्स
मीडिया जानकारी के अनुसार जल्द ही कुशाक और स्लाविया अपने और से नए कुछ नए और स्पेशल एडिशन को मार्कोट में पेश करने वाला है, जल्दी ही कंपनी अगले साल एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो की आटोमोबाइल सेक्टर में अपनी जगह बनाने वाली है, जैसा कि स्लाविया स्टाइल एडिशन हाल ही में पेश किया गया था।