Xiaomi SU7 Electric Sedan: 998KM की रेंज, 673HP इलेक्ट्रिक इंजन, चीन में हुई लॉन्च, 7 महीना का वेटिंग पीरियड

Xiaomi SU7 Electric Sedan: चीनी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कंपनी श्यओमी, अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी इंटर कर चुकी है, शाओमी ने हाल ही में अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक कर चीन में लॉन्च की है जिसका नाम Xiaomi SU7 Electric Sedan है. रिपोर्ट के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कर काफी ज्यादा पावरफुल है, ये इलेक्ट्रिक कार टेस्ला, ऑडी और बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक कारों को काफी ज्यादा कड़ी टक्कर देगी.

Xiaomi SU7 Electric Sedan
Xiaomi SU7 Electric Sedan

रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi SU7 Electric Sedan कार चीन में लॉन्च हो चुकी है, और इसका वेटिंग पीरियड 6 से 7 महीने बताया जा रहा है. इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि लॉन्च के 24 घंटे के भीतर चीन में इस इलेक्ट्रिक कर के 89,000 Preorder आ चुके हैं.

673HP के साथ

आपको पता है इस इलेक्ट्रिक कर के आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे, इसके पहले वेरिएंट में आपको 299Hp देखने को मिलेगी, और दूसरा वेरिएंट जो की फोर व्हील ड्राइव मोटर आएगा उसमें आपको 673HP का इलेक्ट्रिक इंजन देखने को मिलेगा.

998 Km रेंज के साथ

जैसा कि हमने आपको बताया श्यओमी की इस इलेक्ट्रिक कर के आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे, बेस वेरिएंट में आपको 101kWh के साथ आने वाली CATL-supplied lithium-ion battery देखने को मिलेगी जो कि इस इलेक्ट्रिक कर को 800 किलोमीटर तक की रेंज प्रोवाइड करेगी, दूसरा वेरिएंट जिसमें आपको 132kWh क्षमता के साथ आने वाली CATL-supplied lithium-ion battery देखने को मिलेगी जिसमें आपको 998Km ताकि रेंज देखने को मिल सकती है.

Telegram Group Se Jude- Click Kare

स्पोर्टी लुक के साथ

आपको बता दें कि Xiaomi की इस इलेक्ट्रिक कार का लुक बेहद स्पोर्टी है, इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4,997mm, ऊंचाई 1,440mm और चौड़ाई 1,963mm है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह इलेक्ट्रिक कार है पोर्शे टायकन से थोड़ा लंबा और ऊंचा है.

जानिए क्या है कीमत

आपको पता था चीन में इस इलेक्ट्रिक कर की कीमत 215,900 yuan जो कि भारत में ₹25,42,740 होते हैं, यदि आप लोग ऐसी ही दिलचस्प जानकारी पाना चाहते हैं तो अभी हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े.

Leave a Comment