Skoda Slavia की मजबूती के आगे सब फेल, मिली 5 स्टार की रेटिंग…. 6 एयरबैग के साथ मिलेगा 45KM/H का माइलेज, देखिए फाइनेंस प्लान…

Skoda Slavia 1.0 TSI Style AT: भारत में इस समय स्कोडा की Skoda Slavia कार को काफी ज्यादा खरीदा जा रहा है, बता दो इस कर की मजबूती के आगे टाटा और महिंद्रा दोनों फेल है. बता दूं GNCAP ने इस Skoda Slavia कार को फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया है, इस कर में 6 एयरबैग लगे हुए हैं. Skoda Slavia कार को 1 लीटर यानी 999cc का शानदार इंजन देखने को मिलता है जो 5500 आरपीएम पर 113.9 8 भाप की पावर और 4500 आरपीएम पर 178 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस कर में आपको 45 किलोमीटर का शानदार माइलेज देखने को मिलता है.

इस कर में आपको पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी देखने को मिलती है, और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर की है और इसमें आपको कुछ शानदार फीचर जैसे टच स्क्रीन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील आदि जैसे फीचर देखने को मिलेंगे. आज के इस लेख में हम कार इस की कीमत, सारे फीचर और फाइनेंस प्लान के बारे में बात करेंगे…

Skoda Slavia 1.0 TSI Style AT
Skoda Slavia 1.0 TSI Style AT

मिलेगा तगड़ा इंजन

आज हम Skoda Slavia 1.0 TSI Style AT वेरिएंट के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें आपको 1 लीटर यानी 999 सीसी का धांसू इंजन देखने को मिल रहा है जो 5500 आरपीएम पर 114 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4500 आरपीएम पर 178 न्यूटन मीटर टॉर्च जनरेट कर सकता है, यह पेट्रोल टाइप इंजन है इसमें आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं, Skoda Slavia पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ आता है और इसमें आपको 45 लीटर का फ्यूल टैंक और 521 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है.

मिलेंगे धांसू फीचर

बता दो इस कार मैं आपको काफी तगड़ा फीचर देखने को मिल रहे हैं जैसे मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल एसिस्ट, क्रूज कंट्रोल, ऑल एलईडी हेडलाइट आदि जैसे फीचर देखने को मिल रहे हैं.

मिलेंगे धांसू सेफ्टी फीचर्स

बता दो इस कार ने महिंद्रा और टाटा की गाड़ियों को मार दे दी है, GNCAP मैं इस कर को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार दिए हैं, इस कर में आपको 6 ईयर बैक, इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम आदि जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. और इसमें आपको कुछ कंफर्ट टीचर जैसे वायरलेस चार्जिंग , रिवर्स और फ्रंट कैमरा, रेयर आर्म्रेस्ट, रेयर एक वेट आदि जैसे कंफर्ट फीचर भी है.

देखिए फाइनेंस प्लान

Skoda Slavia 1.0 TSI Style AT कि भारतीय बाजार में ऑन रोड कीमत Rs.19,20,848 है, बता दूं आप इस कर को 9.98% इंटरेस्ट रेट पर 60 महीने के फाइनेंस प्लांट पर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको हर महीने ₹36562 किस्त के रूप में देने होंगे.

Leave a Comment