SAMSUNG Galaxy Book 2: ₹40000 तक कीमत घटी, मिलेगी 16GB रैम 1TB SSD, सबसे शानदार ऑफर

क्या आप लंबे समय से ऐसी सेल का इंतजार कर रहे हैं जिसमें आप बेहद कम कीमत में लैपटॉप खरीद सकें तो यह मौका न चूकें क्योंकि इस वक्त फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त सेल चल रही है, जहां तमाम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट उपलब्ध हैं . जिस पर 40% से 80% तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है. आज हम आपके लिए सैमसंग का सैमसंग गैलेक्सी बुक 2 लैपटॉप लेकर आए हैं जिस पर फिलहाल 41000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है.

SAMSUNG Galaxy Book 2
SAMSUNG Galaxy Book 2

SAMSUNG Galaxy Book 2 लैपटॉप में आपको 12th जेनरेशन का i5 प्रोसेसर, 16GB रैम, अल्युमिनियम बॉडी, फिंगरप्रिंट सेंसर, Dolby Atmos Sound, HD camera, फास्ट चार्जिंग, 68 Wh की बड़ी बैटरी आदि जैसे कई सारे और फीचर्स देखने को मिलेंगे, अब इस लैपटॉप की कीमत काफी ज्यादा काम हो चुकी है लेकिन दुकानों में अभी कीमत इसकी ₹80,000 से ₹90000 रुपया ही है. अब चलिए जानते हैं इस लैपटॉप की नई कीमत और इसके फीचर्स के बारे में…

मिलेगा 12th जेनरेशन का प्रोसीजर

आपको बता दें सैमसंग के इस SAMSUNG Galaxy Book 2 लैपटॉप में आपको 12 जेनरेशन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 4.4 जीएचजेड है, आपको बता दें इस प्रोसेसर में आपको 8 Cores, 16 threads और 12MB कैसे मेमोरी भी देखने को मिलती है. और साथ ही में इसमें आपको  Intel Iris Xe Graphics देखने को मिलते हैं.

मिलेगी बेहतरीन डिस्प्ले

जैसा कि आप सभी को पता ही होगा सैमसंग के डिवाइस में कितनी ज्यादा हाई क्वालिटी की डिस्प्ले देखने को मिलती है, इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच की फुल एचडी एलइडी डिस्पले देखने को मिलती है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

यह भी पढ़िए- ₹45000 के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगी 180 Km की रेंज, जल्दी ही जानिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में

मेमोरी और स्टोरेज

आपको बता दें इस लैपटॉप में आपको 3200 मेगाहर्ट्ज वाली 16GB की DDR4 रैम देखने को मिलती है, और इसमें आपको 1Tb की NVMe SSD स्टोरेज देखने को मिलती है जिसको आप बाद में बड़वा भी सकते हैं.

मिलेगी बहुत बड़ी बैटरी

बता दे इस लैपटॉप की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 68Wh की काफी ज्यादा बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जो कि इस लैपटॉप को काफी लंबे समय तक बैकअप प्रदान कर सकती है, साथ ही में इसमें आपको 65W का Type-C फास्ट चार्जर देखने को मिलती है.

बस इतनी है कीमत

बताना यह लैपटॉप अल्युमिनियम बॉडी के साथ आता है और यह लैपटॉप काफी ज्यादा पतला है और इसका कुल वजन मात्र 1.55 किलोग्राम है, इसमें आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, वैसे तो भारतीय बाजार में इस लैपटॉप की कीमत ₹84000 थी लेकिन अब यह मात्र ₹41000 में फ्लिपकार्ट सेल में बिक रहा है,

Leave a Comment