Realme 1 Ton AC: गरीबों की आ गई मौज..पूरे 50% डिस्काउंट पर मिल रही है Realme 1 Ton AC, ऐसे पा सकते हैं छूट…

Realme 1 Ton AC: Realme कंपनी ने भी अपनी पकड़ होम एप्लायंस जैसे AC पर बना रखी है. गर्मी का मौसम आने से पहले रियलमी ने नया 4-इन-1 कन्वर्टिबल इन्वर्टर एयर कंडीशनर लॉन्च कर दिया है. कम कीमत होने के बावजूद, यह AC कई खूबियों से लैस होगा. वैसे तो चीनी कंपनी Realme अपने पॉपुलर स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, लेकिन होम एप्लायंस जैसे AC के बाजार में भी अब realme कंपनी ने अपनी पकड़ बना ली है.

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं Realme 1 Ton AC की, जो कि बेहद कम कीमत में मिल रही है. अगर आपका भी मन हो रहा है इस AC को खरीदने का तो आज के इस लेख में आपको इससे संबंधित सभी फीचर्स और कीमत बताएंगे विस्तार से…

Realme 1 Ton A
Realme 1 Ton A

Realme 1 Ton AC फीचर्स:

इस AC की केवल यही खासियत नहीं है कि ये 4 इन 1 कंर्वटेबल इंवर्टर AC है बल्कि आप लोगों को इसमें फ्लेक्सी कंट्रोल टेक्नोलॉजी भी मिलेगी, जी हां, इस तकनीक की मदद से आप अपने रूम में मौजूद लोगों के हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं. इस AC में रेपिड कूल फीचर दिया गया है, जो एयरफ्लो को बढ़ाने का काम करता है. कंपनी के अनुसार, ये फीचर 20 मिनट में ही इंस्टेंट कूलिंग करेगा और रूम को जल्दी ठंडा कर देगा.

यह भी पढ़िए- गरीबों के मजे ही मजे… अब सिर्फ ₹25,000 में 180 km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर! Dealer का नंबर प्राप्त करें

इसके अलावा इंर्वटर टेक्नोलॉजी वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर के साथ आती है जो तेज और बेहतर कूलिंग देगी. ये AC इन-बिल्टर स्टैबलाइजर के साथ आती है जो 165V से 265V तक की वॉलटेज पर चलने में सक्षम है. कॉयल्स की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने ब्लू फिन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.

Realme 1 Ton AC कीमत:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Realme 1 Ton AC भारतीय बाजार में सिर्फ 52,999 रूपये की शुरुआती कीमत में मिल रही है. अगर आप भी इस 1 टन AC को खरीदना चाहते हैं तो आपको ई कॉमर्स वेबसाइट वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रही 50% off सेल में खरीद सकते हैं. रियलमी के इस एक पर 50% डिस्काउंट मिलने के बाद, इसकी कीमत 52,999 से गिरकर 26,599 रूपये हो गई है. अब realme की यह AC हर आम आदमी के बजट में हो गई है.

Leave a Comment