Ola का खेल खत्म करने आ गया Honda U-Go E-scooter… सिंगल चार्ज में दौड़ता 133Km! कीमत कौड़ियों के भाव

Honda U-Go E-scooter: दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अपने कदम जमाने के लिए होंडा ने अपना एक और चमचमाता हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की अनाउंसमेंट कर दी है. होंडा के स्कूटर का नाम Honda U-Go E-scooter होने वाला है और यह स्कूटर शहरी इलाकों में चलने के लिए सबसे बढ़िया स्कूटर माना जा रहा है.

Honda U-Go E-scooter के अंदर दो रिप्लेसेबल बैटरी लगाई गई है जिस कारण यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 133 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखता है. और दमदार मोटर होने के कारण इसकी टॉप स्पीड भी काफी अच्छी है. तो चलिए जानते हैं आज किस आर्टिकल में फीचर्स से लैस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में..

Honda U-Go E-scooter
Honda U-Go E-scooter

Honda U-Go E-scooter की रेंज और टॉप स्पीड:

इस स्कूटर की रेंज के बारे में बात करें तो सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 133 किलोमीटर तक चल जाता है. वैसे इसकी रेंज आप इसे किस मोड़ में चलते हैं इसके ऊपर भी निर्भर करती है. होंडा ने इसके अंदर एक पावरफुल मोटर लगाई है जिस कारण इसकी टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है.

यह भी पढ़िए: Blue Star 1 Ton Portable AC: मात्र ₹10000 देकर ले आओ घर… जल्दी लपक लो! अब गर्मी से मिलेगा छुटकारा, मिनट में शिमला वाले मजे

Honda U-Go E-scooter की पावरफुल मोटर और बैटरी:

Honda U-Go E-scooter के अंदर होंडा ने 48v 30Ah की लिथियम आयन बैटरी लगाई है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 133 किलोमीटर की शानदार रेंज प्रदान करती है. इस स्कूटर में हमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है जिस कारण यह स्कूटर चार्ज होने में मात्र 2 घंटे का समय लगता है.

होंडा ने अपनी स्कूटर को जान देने के लिए इसके अंदर एक 1200w पावर आउटपुट वाली मोटर लगाई है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी प्रदान करती है. पावरफुल होने के कारण आप इस स्कूटर को लॉन्ग ड्राइव और ऑफ रोडिंग करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Honda U-Go E-scooter की एडवांस फीचर्स:

इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो होंडा ने इसके फ्रंट में हमें टेलीस्कोप सस्पेंशन प्रधान कारण हैं और रेयर में हमें ड्यूल शौक सस्पेंशन प्रदान कर आए हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेफ्टी को बढ़ाने के लिए इसके फ्रंट में हमें डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है और रेयर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं.

चोरी होने से बचने के लिए इसमें हमें एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम और जिओ फेंसिंग जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं. और यदि आप इस स्कूटर को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाते हैं तो आपका फोन डिस्चार्ज ना हो जाए इसलिए इसमें यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी प्रदान कराई गई है.

Honda U-Go E-scooter कीमत और लॉन्च डेट:

वैसे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट की कोई भी ऑफिशियल तारीख कंपनी ने अभी तक नहीं बताई है मगर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जून के महीने में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो जाएगा. इस स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो आपको यह स्कूटर मात्र 87000 का पड़ेगा.

Leave a Comment