Nissan Magnite XE AMT: जापानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी निसान की Nissan Magnite कर को कितना पसंद किया जाता है यह तो आपको पता ही होगा. इतना ज्यादा पसंद करने का कारण यह भी है कि इसमें आपको काफी तगड़ी मजबूती बेहद ही कम कीमत में देखने को मिलती है. आज हम इसके Nissan Magnite XE AMT की कीमत और फाइनेंस ऑफर के बारे में बात करेंगे.
इस कीमत में मजबूती के मामले में यह कर अब्बल है, NCAP मैं इसे 5 स्टार 4 स्टार दिए हैं. इसके अलावा इसमें आपको दो एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल आदि जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिलते हैं. बता दो इसमें 1 लीटर का पावरफुल इंजन लगा हुआ है जो भी 71 BHP तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है, बताया जा रहा है कि इसमें आपको 35KM/L का तगड़ा माइलेज देखने को मिलेगा, यह जानते हैं इससे जुड़ी सारी अपडेट बिल्कुल विस्तार से…
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ
बता दो इसमें आपको पांच गियर देखने को मिलते हैं जो की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं, इस कीमत में बहुत कम ही कंपनियां अपने गाड़ियों में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दे रही है, Nissan Magnite XE AMT कार 1 लीटर का धांसू इंजन लगा हुआ है जो की 71BHP पावर जेनरेट कर सकता है और यह Front-Wheel Drive Drivetrain के साथ आती है.
मिलेगा धांसू इंजन और जबरदस्त माइलेज
Nissan Magnite XE AMT कार मैं आपको 1 लीटर का धातु इंजन देखने को मिलेगा यह एक B4D पेट्रोल इंजन है जो 6250 आरपीएम पर 71 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 96 न्यूटन मीटर टॉर्च जनरेट कर सकती है, बता दो इसमें आपको पांच गियर देखने को मिलते हैं जो की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं इसमें BS6 Phase 2 Emission देखने को मिलता है जो कि पेट्रोल की एफिशिएंसी को बढ़ाता है इसमें आपको 35KM/L का माइलेज देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़िए– गरीबों का मिला सुकून….Motorola के इस 5G स्मार्टफोन की कीमत हो गई 80% तक कम, अब मात्र ₹4999 में खरीदे
मिलेंगे यह सारे सेफ्टी फीचर्स
कम कीमत में कार मैं आपको काफी अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है, Global NCAP इसको चार स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. इसमें आपको दो एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट आदि जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर देखने को मिलेंगे.
देखिए पूरा फाइनेंस ऑफर
बता दूं Nissan Magnite XE AMT कि भारतीय बाजार में ऑन रोड कीमत लगभग ₹7.57 लाख पड़ेगी. इसको आप Rs.76,000 डाउन पेमेंट देकर 9.98% ब्याज दर पर 60 महीने के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं. इसके बाद आपकी हर महीने की किस्त लगभग Rs17,199 तक पड़ेगी. और भी अपडेट लेना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर जुड़ सकते हैं.