Navitas Solar N-Type TOPCon Module: भारतीय बाजार में हर दिन नए सोलर पैनल स्टार्टअप आते हैं और बंद होते हैं. मगर एक कंपनी है जो अपने सोलर पैनल इनोवेशन के कारण भारतीय बाजार में अपने कदम बहुत अच्छे से जमा चुकी है. Navitas Solar ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो कोई और सोलर पैनल निर्माता कंपनी अब तक नहीं कर पाई.
Navitas Solar ने अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं जो की पारंपरिक सोलर पैनल से कई मामलों में आगे हैं. यह सोलर पैनल ज्यादा बिजली उत्पादन करने में समक्ष है, बल्कि पारंपरिक सोलर पैनल से सस्ते भी है. तो आज के इस शानदार आर्टिकल में जानते हैं इस कंपनी के लेटेस्ट सोलर पैनल के बारे में सारी जानकारी.
Navitas Solar N-Type TOPCon Module मैं इस्तेमाल हुई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी:
Navitas Solar कंपनी अपने सोलर पैनल में नए-नए इनोवेशन करने के कारण बेहद मशहूर है. इसी परंपरा को कायम रखते हुए इस कंपनी ने अपने लेटेस्ट सोलर पैनल के अंदर बेहद ही शानदार N-Type TOPCon टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इस टेक्नोलॉजी के कारण इन सोलर पैनल की बिजली उत्पादन करने की एफिशिएंसी पारंपरिक सोलर पैनल से कई गुना बढ़ गई है.
Navitas Solar के इंजीनियर ने इस टेक्नोलॉजी के अंतर्गत बेहद ही पतली सिलिकॉन ऑक्साइड(SiO2) और फास्फोरस ड्रॉप पॉलीक्रिस्टलाइन सिलिकॉन की परत सोलर पैनल के ऊपर डाली है जिससे इन सोलर पैनल की एफिशिएंसी कई गुना तक बढ़ जाती है.
यह भी अवश्य पड़े:- Infinix GT 10 Pro: बेहद सस्ता और शानदार फीचर्स वाला 5G फोन!! ले जाए मात्र ₹774 में घर!!
Navitas Solar के सोलर पैनल की बेहतरीन फीचर:
इंजीनियर ने बहुत ही मेहनत करके इन सोलर पैनल के अंदर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी डाली है. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी होने के कारण इन सोलर पैनल की बिजली कैपेसिटी आम सोलर पैनल से कई गुना तक बढ़ गई है. यह सोलर पैनल कम तापमान में काम करने में भी सक्षम है. यदि बाहर बादल छाए हुए हैं तो आपको चिंता करने की कटाई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस शानदार टेक्नोलॉजी के कारण काम धूप में भी यह सोलर पैनल ज्यादा से ज्यादा बिजली प्रोड्यूस कर सकते हैं.
इस शानदार टेक्नोलॉजी के कारण इन सोलर पैनल की ओवरऑल एफिशिएंसी भी कई गुना तक बढ़ गई है और इनका लाइफ़स्पन भी बहुत बढ़ गया है इसका मतलब यह सोलर पैनल आम सोलर पैनल से कई ज्यादा गुना सालों तक आपके घर को रोशन करते रहेंगे वह भी बिना किसी समस्या के.
Navitas Solar ने दी ग्राहकों को तीन दशकों (30 साल) की वारंटी:
अपने प्रिय ग्राहकों का ध्यान रखते हुए Navitas Solar ने अपने लेटेस्ट सोलर पैनल्स पर 12 साल की वारंटी प्रदान की है. कंपनी का दावा है कि 12 सालों तक मौसम इन सोलर पैनल का बाल भी बांका नहीं कर पाएगा. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यदि आपके सोलर पैनल की परफॉर्मेंस 30 साल के भीतर घटी तो आपको फ्री रिप्लेसमेंट मिलेगा.
N-Type TOPCon मैं मिलेगी दमदार पावर आउटपुट:
N-Type TOPCon टेक्नोलॉजी होने के कारण यह सोलर पैनल बहुत ही ज्यादा पावर आउटपुट प्रदान करने के लिए पर्याप्त है. आपको बता दें कि यह सोलर पैनल 560W-650W पावर आउटपुट पैदा कर सकते हैं. इतनी ज्यादा पावर आउटपुट प्रदान करने के कारण इन सोलर पैनल मॉड्यूल की एफिशिएंसी और सोलर पैनल से 22% ज्यादा है.
यदि आप इंसुलर पैनल को अपने घर पर लगवाना चाहते हैं तो आप Navitas Solar आपकी वेबसाइट को Visit कर सकते हैं या डीलर से डायरेक्ट संपर्क करके सारी कीमत EMI ऑप्शन के बारे में पता कर सकते हैं.
ऐसी ही लेटेस्ट सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सएप चैनल अवश्य ज्वॉइन करें और उसको फॉलो करें.