अब जंगली जानवरों से मिलेगी सुरक्षा: खेत में सोलर फेंसिंग लगवाने पर किसानों को मिलेगी 80% की छूट

मुख्यमंत्री फसल सुरक्षा योजना: आज की बड़ी खबर, अब खेतों में सोलर फेंसिंग लगवाने पर मिलेगी किसानों को 60 से 80% की छूट, आपको बता दें सोलर फेंसिंग की मदद से आप अपने खेत की फसल को जंगली जानवरों से दूर रख पाते हैं, मतलब आपके खेत के चारों तरफ तार लगाए जाते हैं जिस पर 12 वोल्ट का करंट प्रवाहित होता है.

मुख्यमंत्री फसल योजना के तहत जो कोई भी किसान अपने खेतों पर सोलर फेंसिंग लगवाने की सोच रहा है तो उन पर अब सरकार 60% से 80% की छूट दी जाएगी, आपको बता दें मुख्यमंत्री फसल सुरक्षा योजना का बजट 50 करोड़ से बढ़ा दिया गया है, और जल्द ही 34 जिलों में इसका कार्य शुरू किया जाएगा…

मुख्यमंत्री फसल सुरक्षा योजना
मुख्यमंत्री फसल सुरक्षा योजना

फेंसिंग लगवाने क्या होता है

जो लोग नहीं जानते कि सोलर फेंसिंग क्या है, यह एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने खेत की फसलों को जंगली जानवरों से बचा सकते हैं, इसमें आपके खेत के चारों ओर तार लगाए जाते हैं। और उन पर 12 वोल्ट तक का करंट छोड़ा जाता है। जैसे ही कोई जंगली जानवर फसल की ओर आकर्षित होकर तार से होकर गुजरता है तो उसे 12 वोल्ट का झटका लगता है, जिसके सहारे जंगली जानवर खेत से भाग जाते हैं।

यह भी पढ़िएSuzuki Burgman Electric: आ रहा है सबकी छुट्टी करने सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत है ना मात्र रेंज है दमदार

विस्तार से जानिए

सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें की दो हेक्टर तक किसानों के सोलर फेंसिंग लगवाने पर 60% की छूट और छोटे-छोटे कई किसानों को 10 हेक्टर तक 80% की छूट दी जाएगी, जैसा कि हमने आपके ऊपर भी बताया सोलर फेंसिंग में आपके खेत के चारों तरफ नंगे तारों को लगाया जाता है, और उन पर 12 वोल्ट का करंट छोड़ा जाता है जिससे जंगली जानवर कैसे दूर रहे. लेकिन हालांकि अधिकारी अभी तार पोल सोलर पैनल आदि के मूल्यांकन का आकलन कर रहे हैं.

एग्रीकल्चर डायरेक्टर आरके सिंह का कहना है की पहले चरण को 34 जिलों में शुरू किया जाएगा, बुंदेलखंड के साथ सटे हुए सारे वन क्षेत्र जिले भी शामिल है. इसके बाद दूसरे चरणों में और भी जिले शामिल किए जाएंगे. सोलर फेंसिंग लगाने से फसलों की प्रोडक्शन बढ़ेगी. यदि आप लोग ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट जानना चाहते हैं तो आज हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं

Leave a Comment