Hero XTream 160R 4V ने लॉन्च होते ही कर दी पल्सर की छुट्टी, मिल रहा है 46kmpl का माइलेज

Hero Xtreme 160R 4V: आप लोगों को बता दें कि Hero Xtreme 160R 4V प्रीमियम मोटरसाइकिल्स में से एक है. हीरो की इस मोटरसाइकिल को एक प्रीमियम मॉडल की तरह बाजार में लॉन्च किया गया है. बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 163.2cc का एयर कूल्ड इंजन मिल रहा है और ये बाइक 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देती है.

साथ में इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. अगर आप भी इससे संबंधित सभी फीचर्स जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि आज हम आपको Hero Xtreme 160R 4V के सभी फीचर्स और कीमत बताने वाले हैं विस्तार से…

Hero XTream 160R 4V
Hero XTream 160R 4V

Hero XTream 160R 4V इंजन और पावर:

हीरो की XTream 160R 4V में दमदार इंजन दिया गया है जो 163.2cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है. बाइक का इंजन 16.6bhp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जो बाइक को बेहद दमदार बनाता है.

Hero XTream 160R 4V फीचर्स:

चलिए आपको बाइक में मिलने वाले कुछ एडवांस फीचर्स के बारे में बताते हैं. आपको बाइक को लाइट वेट फ्रेम और अच्छी हैंडलिंग के कारण ट्रैफिक में आसानी से चला सकते हैं. बात करें इस बाइक के सस्पेंशन्स की तो फ्रंट में 37 MM के सस्पेंशन दिए गए हैं और रियर में 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं.

Read More:- मारुति सुजुकी स्विफ्ट के खरीदने वालों की हुई मौज… टैक्स के ₹120,000 माफ!

साथ में साइड स्टैंड भी दिया गया है जो टेक्निकल सेंसर के साथ आता है. यह स्टैंड लगाने पर इंजन की पावर कट हो जाती है, यह एडवांस फीचर सेफ्टी को देखते हुए दिया गया है. बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम सिंगल चैनल ABS के साथ आता है.

Hero XTream 160R 4V डिजाइन:

Hero XTream 160R 4V की डिजाइन की बात करें तो यह मस्कुलर स्ट्रीट फाइटर स्टांस के साथ आती है. जिसमें एलईडी हेड लैंप, एलइडी टेल लाइट और पहली बार एलईडी इंडिकेटर दिए गए हैं. इसके अलावा बता दूं बाइक का एग्जास्ट कॉम्पैक्ट और स्पोर्टी है. आपको Hero XTream 160R 4V में इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब भी दिया गया है जो कि पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए आरामदायक सुविधा है.

Hero XTream 160R 4V कीमत:

चलिए हीरो की इस बाइक की कीमत के बारे में भी जान लेते हैं. आपको बता दूं Hero XTream 160R 4V चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है. जिसमें बात की जाए इसके लो मॉडल की तो ये आपको डबल डिस्क के साथ 1.28 लाख की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा. इसके अलावा बाइक के टॉप वैरियंट की बात की जाए जो हाल फिलहाल 2024 में ही लॉन्च किया गया है तो Premium 2024 वेरिएंट आपको 1.38 लाख रूपये की कीमत में मिल जाएगा.

Leave a Comment