अब बिना बिजली के मिलेगी पूरे साल ठंडक… एक बार खरीदें Solar AC बिल की भी नहीं होगी टेंशन; सिर्फ इतनी कीमत पर करो ऑर्डर

1.5 Ton DC Solar AC: जैसा कि हम सभी जानते हैं अब गर्मियों का सीजन आ चुका है, ऐसे में आम भारतीय नागरिक अपने परिवार के लिए बेस्ट एयर कंडीशनर की तलाश करेंगे. लेकिन आपको बता दें ज्यादा लोग एयर कंडीशनर को ज्यादा बिल के कारण से नहीं खरीदते हैं, क्योंकि एयर कंडीशनर का बिल काफी ज्यादा आता है.

जिस वजह से आम भारतीय नागरिक इन्हें खरीदना है, लेकिन अब भारतीय बाजार में कई ऐसी कंपनियां आ चुकी हैं जो की कम कीमत में भारतीय नागरिकों के लिए बेस्ट सोलर एयर कंडीशनर पेश कर रही हैं. जिन्हें चलाने के लिए ना तो बिजली की जरूरत होती है और ना ही बिजली की बिल की टेंशन होती है. क्योंकि यह एयर कंडीशनर सौर ऊर्जा से चलते हैं, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको Moseta कंपनी के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले डेढ़ टन कैपेसिटी में डीसी सोलर एयर कंडीशनर के बारे में संपूर्ण जानकारी बताएंगे.

साथ ही साथ खरीदने हेतु आर्टिकल के अंत में लिंक भी प्रदान करेंगे, अगर आप भी अपने परिवार के लिए इस गर्मी में एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं सौर ऊर्जा से चलने वाला तो आपके लिए इस कंपनी का यह सोलर एयर कंडीशनर सबसे बेस्ट हो सकता है इस सोलर एयर कंडीशनर से संबंधित सभी प्रकार की विशेष जानकारियां प्राप्त करने हेतु लेख को आगे पढ़िए.

Untitleddesign53 ezgif.com png to webp converter
1.5 Ton DC Solar AC Price

Moseta 1.5 Ton DC Solar AC

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इस सोलर एयर कंडीशनर को भारतीय बाजार में Moseta कंपनी द्वारा पेश किया गया है. इस सोलर एयर कंडीशनर में आपको सभी एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे और साथ ही साथ आपको इस सोलर एयर कंडीशनर के साथ 4 सोलर पैनल भी मिलेंगे. जिनकी मदद से यह सोलर एयर कंडीशनर सौर ऊर्जा की मदद से काफी ठंडक आपको प्रदान करेगा, जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इस सोलर एयर कंडीशनर में हमें 4 सोलर पैनल मिलेंगे 350 वाट के और 3400Va वॉल माउंट लिथियम इनवर्टर मिलेगा इनबिल्ट लिथियम आयन 300 Ah की बैट्री के साथ.

यह सोलर एयर कंडीशनर सोलर पैनल की मदद से चलेगा दिन में और रात में भी रात में यह सोलर एयर कंडीशनर इनवर्टर की मदद से चलेगा और दिन में सौर ऊर्जा की मदद से, इस सोलर एयर कंडीशनर के कुछ फीचर्स की बात की जाए तो इस सोलर एयर कंडीशनर में आपको एंटी डस्ट और बैक्टीरिया फिल्टर मिलेगा, आर 32 रेफ्रिजरेंट गैस, इजी फिल्टर, इस स्मार्ट इंस्टॉलेशन, टर्बो कॉलिंग मोड 5 in 1 कन्वर्टिबल, डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी.

10 साल की वारंटी कंप्रेसर पर इस प्रकार की सुविधा आपको इस सोलर एसी के साथ मिल जाएंगे, इस सोलर एयर कंडीशनर में आपको थ्री स्टेप ऑटो क्लीनिंग मिलेगा, Coated Copper tubes मिलेंगे और साथ ही साथ यह सोलर एयर कंडीशनर 55 डिग्री सेल्सियस के टेंपरेचर से लेकर 15 डिग्री की सेल्सियस तक के टेंपरेचर तक जा सकता है.

अगर आपको कम कीमत में बेस्ट सोलर एयर कंडीशनर चाहिए तो आपके लिए यह सोलर एयर कंडीशनर सबसे बेस्ट रहेगा. इस सोलर एयर कंडीशनर की कीमत की बात की जाए तो इस सोलर एयर कंडीशनर की शुरुआती कीमत 80 से 90 हजार रुपए तक जाती है, जिसे आप Moseta कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अभी ऑर्डर कर सकते हैं.

Leave a Comment