Maruti ECO 2024: जीवन को बनाएं और भी आसान, 1 KG CNG में चलती है 26.78 Km, ऑफर में हो गई है कीमत कम, आज ले आओ घर..

Maruti ECO 2024: मारुति ने अपनी लेटेस्ट गाड़ी जो CNG से चलती है मार्केट में बहुत जल्दी कुछ लॉन्च करने की सोच रही है. मारुति की यह गाड़ी हमें कई वेरिएंट में देखने को मिलेगी जो Ac और बिना Ac के आती है. हम आपको बता देना चाहते हैं कि मारुति की यह गाड़ी एक बड़ी फैमिली के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी क्योंकि इसमें हमें पांच और 7 सेट वेरिएंट मिलता है.

Maruti ECO 2024 का माइलेज भी काफी बढ़िया है और यह शानदार फीचर्स के साथ भी आती है जिससे यह एक परफेक्ट फैमिली कर बन जाती है. सेफ्टी के मामले में भी मारुति ने इस गाड़ी में कोई भी कंप्रोमाइज नहीं किया है और उसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ ABS WITH EBD के साथ मिलती है. तो चली जानते हैं इस शानदार गाड़ी के बारे में विस्तार से.

Maruti ECO 2024
Maruti ECO 2024

4 वेरिएंट्स में आती है Maruti ECO 2024:

मारुति चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस गाड़ी को खरीदें इसलिए मारुति ने इस गाड़ी को इस प्रकार डिजाइन किया है कि यह सभी की जरूरत के हिसाब से अपने आप को डाल सकती है. इसलिए मारुति की है शानदार गाड़ी हमें 4 वेरिएंट में देखने को मिलेगी. इस गाड़ी की वेरिएंट्स कुछ इस प्रकार होने वाले हैं:

  • 5 सीटर स्टैंडर्ड
  • 5 सीटर एसी
  • 5 सीटर एसी सीएनजी
  • 7 सीटर स्टैंडर्ड

इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी:

Maruti ECO 2024 के अंदर हमें एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 81 ps की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने के साथ-साथ 104.4 nm किट और जनरेट करने में सक्षम है. गाड़ी के इस वेरिएंट में हमें फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा. इस गाड़ी का दूसरा वेरिएंट सीएनजी वेरिएंट होने वाला है जो 72 PS मैक्सिमम पावर और 95 NM की मैक्सिमम तोर जनरेट करने में सक्षम है.

इसे भी पढ़िए: Infinix smart 8: खुशी की आ गई लहर, Realme 5G स्मार्टफोन मिल रहा है 60% अकाउंट पर, कीमत हो गई ₹6000 से भी कम

इन इंजन की माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वाला इंजन हमें 19 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है वहीं सीएनजी वाला वेरिएंट हमें 26.78 किलोमीटर की माइलेज देता है. और हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह गाड़ी 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट में अवेलेबल होने वाली है.

मिलेंगे शानदार सेफ्टी फीचर्स:

Maruti ECO 2024 को रोड पर सुरक्षित बनाने के लिए कंपनी ने इसमें फ्रंट ड्यूल एयरवेज लगाए हैं और एयरवेज के साथ-साथ इसमें हमें ABS with EBD देखने को मिलती है. इस गाड़ी की खास बात है कि इसमें हमें फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ-साथ स्पीड अलर्ट सिस्टम भी मिल रहा है और यह पार्किंग सेंसर कि शानदार फीचर के साथ भी आती है.

Maruti ECO 2024 ट्रेडिशनल फीचर की बात करें तो इसमें हमें सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ रीक्लिनिंग फ्रंट सीट, मैन्युअल एक और 12V चार्जिंग सॉकेट मिलता है.

क्या होने वाली है कीमत:

अगर आप इस गाड़ी को अपने घर लेकर आने चाहते हैं तो आपको अपनी जेब से ₹5.32 लाख रुपए से लेकर ₹ 6.58 लख रुपए खर्च करने पड़ जाएंगे. यह इस गाड़ी की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत है. यदि यह गाड़ी आपके बजट में नहीं आ पा रही है तो आप इसको प्रति महीना किस्त पर भी खरीद सकते हैं.

Leave a Comment