Mahindra XUV700 MX: लोगों की बनी पहली पसंद…. ₹21000 में करें बुक और ₹1 लाख डाउन पेमेंट पर ले जाएं घर, मिलेगा 27KM का शानदार माइलेज, देखिए महीने की किस्त

बता दो महिंद्रा का Mahindra XUV700 MX बेस वेरिएंट 2021 में लॉन्च हुआ था, और लोगों ने इस कार को काफी पसंद किया है, हाल ही में महिंद्रा ने अपनी XUV700 सीरीज की एक और कर लॉन्च की है, लेकिन आज हम Mahindra XUV700 MX के बारे में बात करने वाले हैं. इस कर में आपको 1999 सीसी का तगड़ा इंजन देखने को मिलता है जो की 5000 आरपीएम पर 197.13 भाप की पावर और 3000 आरपीएम पर 380 न्यूटन मीटर टॉर्च जनरेट कर सकता है, इसमें आपको 60 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है और इसमें आपको लगभग 27 किलोमीटर का शानदार माइलेज देखने को मिलेगा.

Mahindra XUV700 MX

यह 4 व्हील ड्राइव टाइप कर है, जो की 5 सीटिंग कैपेसिटी के साथ आता है. इसमें आपको 240 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इस कर को पांच में से 5 स्टार मिले हैं सेफ्टी के मामले में, इसमें 7 एयरबैग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाय बिन एसिस्ट आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, चलिए आगे जानते हैं इसकी कीमत और मंथली किस्त के बारे में बिल्कुल विस्तार से..

मिलेगा तगड़ा इंजन

महिंद्रा की इस Mahindra XUV700 MX मैं आपको 2 लीटर यानी 1999cc का काफी पावरफुल mSTALLION (TGDi इंजन टाइप देखने को मिलता है. इस कार में आपको 197.13 bhp की मैक्सिमम पावर ऑफ 380 Nm का मैक्सिमम टॉर्क देखने को मिलता है, यह पेट्रोल टाइप इंजन है जिसमें आपको 27KM/L का शानदार माइलेज देखने को मिलता है, यह Mahindra XUV700 MX फोर व्हील ड्राइव टाइप के साथ आता है और उसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर तक की है.

मिलेगा SUV डिजाइन

महिंद्रा की यह Mahindra XUV700 MX भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है, यह काफी ऊंची कार है इसमें आपको 240 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है, इसमें पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी भी गई है और यह एलॉय व्हील के साथ आता है. इसमें आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं जैसी नेवीगेशन, 3D मैप, लाइव ट्रेफिक अपडेट, अप कनेक्टिविटी और सोनी साउंड सिस्टम दिया गया है. और इसमें इनबिल्ट अलेक्सा भी दी गई है.

मिलेंगे यह सारे सेफ्टी फीचर्स

बता दूं Mahindra XUV700 MX मैं आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं जैसे इसमें आपको 7 एयरबैग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाय बिन एसिस्ट, ट्रैफिक साइन रेगुलेशन, इलेक्ट्रिक पार्क ब्रेक, सनरूफ और रिवर्स और फ्रंट कैमरा आदि जैसे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. स्मार्ट क्लीन टेक्नोलॉजी, पुश बटन स्टार्ट आदि जैसे एडवांस फीचर देखने को मिल रहा है.

कीमत और किस्त देखिए

बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.50 लाख रुपये है. आपको बता दें कि आप इसे मात्र ₹21000 में बुक कर सकते हैं और इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने है. आप इसे 60 महीने के फाइनेंस प्लान पर 9.8% ब्याज दर पर खरीद सकते हैं, जिसके बाद आपको हर महीने किस्त के रूप में ₹31132 का भुगतान करना होगा.

Leave a Comment