सबसे कम कीमत में लगवाए Loom Solar का 2kW का सोलर सिस्टम, कीमत सुनकर झूम उठोगे

पूरे भारत में अभी इस समय गांव में नहीं शहरों में भी अब सोलर सिस्टम की पापुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ चुकी है, ऐसे में भारत की नंबर वन सोलर कंपनी Loom Solar होली के इस शुभ अवसर पर काफी अच्छा ऑफर लेकर आई है, आपको बता दें यदि आप लोग अपने घर पर 2kW का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आप Loom Solar के सोलर सिस्टम पर नजर डाल सकते हैं, बता दें यह ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम दिन भर में 8 से 10 यूनिट बिजली बनाता है.

क्या-क्या उपकरण चला सकते हैं? बता दें इस सोलर सिस्टम पर आप एक बार में 1900W तक का लोड उठा सकते हैं, मतलब आप एक बार में चार फैन, 10 एलईडी बल्ब, 2 एलईडी टीवी, एक छोटा फ्रिज, एक छोटी समरसेबल आदि जैसे उपकरण आराम से चला सकते हैं. चलिए जानते हैं क्या है इसकी लगवाने की लागत के बारे में

सोलर पैनल की कीमत

आपको बता दें सोलर पैनल कई सारी टेक्नोलॉजी के साथ आती है जिनकी कीमत अलग-अलग है, वैसे तो भारत में ज्यादातर लोग पालीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली सोलर पैनल को ही खरीदते हैं, जिसकी कीमत आपकी लगभग ₹21 से ₹22 रुपए प्रति वॉट पड़ती है, यदि आप पूरे दिन में बिजली की प्रोडक्शन ज्यादा चाहते हैं तो आप Mono Half Cut सोलर पैनल की तरफ जा सकते हैं जिसकी प्रति वाट कीमत लगभग 25 से 28 रुपए प्रति वाट है.

Loom Solar 2kW off Grid Solar System

सोलर बैटरी की कीमत

आपको बता दें Loom Solar कि इस 2kW के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको लगभग 100Ah की चार बैट्रींयों की आवश्यकता पड़ेगी, जिसकी भारतीय बाजार में अभी इस एक बैटरी कीमत लगभग ₹11000 से ₹12000 है, बता दे इन टोटल बैटरी की कीमत आपकी लगभग ₹44,000 से ₹48,000 तक पड़ेगी.

सोलर इनवर्टर की कीमत

आपको बता दें इस सोलर सिस्टम में आपको 2kVa की सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी, बता दे भारती बाजार में इस सोलर इनवर्टर की कीमत लगभग लगभग 18000 से ₹20000 होगी.

सब्सिडी चेक करें- Check Now

क्या है लगवाने की पूरी लागत

आपको बता दे इन सब के अलावा भी आपको कुछ अन्य खर्च जैसे अर्थिंग किट, माउंटिंग स्ट्रक्चर, सेफ्टी डिवाइस, DCDB बॉक्स जैसी चीजों पर भी खर्च करना पड़ेगा, जिसकी लागत आपकी लगभग 10000 से ₹20000 पड़ेगी. आपको बता दें इस सोलर सिस्टम लगवाने की कुल लागत आपकी लगभग 1.65 लाख रुपया से 1.75 लाख रुपया पड़ेगी. सोलर सब्सिडी जानने के लिए अभी हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े.

Leave a Comment