LG LED Smart WebOS TV: आज इस एलइडी स्मार्ट टीवी पर ₹5000 का डायरेक्ट डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, और इसको आप मार ₹2000 देकर घर ले जा सकते हैं. आज हम LG की 2023 मॉडल 32 इंच की एलइडी स्मार्ट टीवी के बारे में बात कर रहे हैं. जिसमें आपको स्मार्ट फीचर के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली 32 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलती है.
एलजी की इस टीवी में α5 Gen5 AI Processor लगा हुआ है जो कि इसे काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता है, इसमें आपको 16 W का साउंड आउटपुट, HDR 10+ सपोर्ट और बेज़ेल लेस सलीम डिजाइन दिया गया है. जो कि इसको और भी खास बनाता है. तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत और सारे फीचर्स के बारे में बिल्कुल विस्तार से…
मिलेगा धांसू प्रोसेसर
बता दो LG की HD Ready LED Smart WebOS TV को काफी शानदार α5 Gen5 AI Processor के साथ जोड़ा गया है जो कि इसे काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता है. और इसमें 1.5 जीबी RAM और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
देखिए इसके सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन
LG की 32 इंच की यह एलइडी स्मार्ट टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन और 144 हर्ट्स रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है. शादी में यह एलइडी स्मार्ट टीवी HDR10+ को सपोर्ट करती है जो की इमेज और वीडियो की क्वालिटी को एनहांस करता है. इसमें आपको कुछ स्मार्ट फीचर जैसे WebOS, वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कुछ पॉपुलर स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो और disney+ हॉटस्टार के अलावा कई सारे प्लेटफार्म का सपोर्ट देखने को मिलता है.
कीमत हो गई बहुत कम
बता दो वैसे तो अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर इस एलइडी टीवी की कीमत 14000 रुपया थी जिस पर आपको अभी ₹5000 का इंस्टेंट डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, और ऊपर से आप इस पर ₹1000 का HDFC क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इसके बाद इसकी कीमत मात्र ₹8000 रह जाएगी. यदि आपके पास कितना बजट नहीं है तो आप इसको अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर से No Cost Emi पर 4 महीने का फाइनेंस कर सकते हैं इसके बाद आपको हर महीने ₹2001 किस्त के रूप में देने होंगे.