Bajaj Plusar NS400: बनकर हो गई तैयार 400cc सेगमेंट में! सब की पसंदीदा बजाज पल्सर NS… जानिए क्या-क्या हुआ बदलाव

Images Leaked Bajaj Plusar NS400: जैसा कि हम सभी जानते हैं भारतीय बाजार में सिर्फ कम कीमत पर बजाज कंपनी ही स्पोर्ट्स बाइक बनाती है. बजाज कंपनी की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक बजाज पल्सर एनएस 200 को अब भारतीय बाजार में बजाज कंपनी 400 सीसी सेगमेंट में पेश करने जा रही है. जिसमें आपको 200 सीसी की जगह 400 सीसी का हाई परफार्मेंस वाला इंजन देखने को मिलेगा.

जो की केटीएम 390 से इंस्पायर है, हाल ही में बजाज पल्सर एनएस 400 के कुछ फोटोस ऑनलाइन लीक हुए हैं. तस्वीरों में हम साफ-साफ देख सकते हैं कि बजाज कंपनी की 400 सीसी सेगमेंट वाली पल्सर एनएस में हमें और भी एग्रेसिव डिजाइन के साथ-साथ स्पोर्टी हेडलाइट देखने को मिलेगी.

तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको कुछ विशेष जानकारी बजाज पल्सर एनएस 400 से संबंधित बताएंगे. अगर आप भी बजाज पल्सर एनएस 200 की जगह 400cc सेगमेंट में खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.

Bajaj Plusar NS400
Bajaj Plusar NS400

Bajaj Plusar NS400 Full Details

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं बजाज पल्सर एनएस 400 में हमें काफी एडवांस फीचर्स के साथ-साथ और भी अट्रैक्टिव स्पोर्टी लुक मिलेगा. बजाज पल्सर एनएस 400 में हमें बजाज पल्सर एनएस 200 के मुकाबले काफी ज्यादा बड़ा फ्यूल टैंक मिलेगा और काफी फीचर्स बहुत ही अलग होंगे बजाज पल्सर एनएस 200 के मुकाबले. कुछ फीचर्स की बात की जाए तो हमें बजाज पल्सर NS400 में स्कूटी हेडलाइट देखने को मिली है.

साथ ही साथ तस्वीरों के मुताबिक बजाज पल्सर आरएस 200 में हमें बोल्ट Shaped एलईडी DRLs प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ फ्रंट में देखने को मिले हैं. सेट की बात की जाए तो इस स्पोर्ट बाइक में हमें स्प्लिट सीट मिलेगी. हमें बजाज पल्सर एनएस 400 सपोर्ट बाइक में स्टाइलिश एलॉय व्हील्स मिलेंगे डुएल चैनल एब्स मिलेगा दोनों टायरों में सस्पेंशन की बात की जाए तो हमें इस बाइक में अप साइड डाउन Fork मिलेंगे फ्रंट सस्पेंशन में और रियर सस्पेंशन में हमें मोनोसोक मिलेंगे.

बजाज पल्सर एनएस 400 में वही इंजन का प्रयोग किया गया है जो की डोमिनार 400 और केटीएम आरसी 390 में दिया जाता है. बजाज कंपनी द्वारा बजाज पल्सर अब तक की सबसे हाई सेगमेंट में लांच होने वाली बाइक होगी. इस बाइक में हमें सिक्स स्पीड गियर बॉक्स मिल सकता है क्योंकि बजाज कंपनी की पुरानी सेगमेंट वाली Bikes में भी दिया जा रहा है.

इस बाइक में हमें बजाज कंपनी का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल मिलेगा जो कि मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे लैस होगा. लॉन्चिंग डेट की बात की जाए तो इस बाइक की बजाज कंपनी द्वारा इस बाइक को 3 May 2024 को लांच किया जाएगा. कीमत की बात की जाए तो अभी तक बजाज कंपनी द्वारा इस बाइक की कीमत डिसाइड नहीं की गई है लॉन्चिंग के वक्त ही कीमत का भी खुलासा हो जाएगा, अगर आप इस बाइक की लॉन्च होते ही सबसे पहले अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment