How to get free YouTube premium: अब फ्री में यूज करिए Youtube का Premium feature, जानें कैसे?

दोस्तों यदी आपके पास एक स्मार्टफोन है, तो ज़ाहिर है की आपके स्मार्टफोन में YouTube जरूर इंस्टॉल होगा. क्या आपको पाता है अब आप Youtube Premium Feature को Free में यूज कर सकते है, इस ब्लॉग में हम आपको How to get free YouTube premium के बारे में विस्तार से बताएंगे…

How to get free YouTube premium : वैसे तो यूट्यूब एप्लिकेशन पर Youtube Premium Features यूज करने के लिए आपको लगभग ₹140 महिने खर्च करने पड़ते है. लेकीन अब आपको ₹140 रूपए खर्च करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपको फ्री तारिका बताने जा रहे है. जिससे की Youtube Premium Feature फ्री में यूज किए जा सकते है.

YouTube Premium Feature को उसे करने के लिए आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में जाना होगा और वहां पर Youtube.com सर्च करना होगा इसके बाद आपके क्रोम ब्राउज़र में यूट्यूब लिंक खुल जायेगी जिससे आप कोई भी विडियोज यां सॉन्ग को प्ले कर सकते हो, अब जैसे आप किसी भी वीडियो पर क्लीक करते हो तो वह वीडियो प्ले होने लग जाएगी.

How to get free YouTube premium अब फ्री में यूज करिए Youtube का Premium feature, जानें कैसे
How to get free YouTube premium

अब आपको क्रोम ब्राउज़र के ऊपर राइट साइड में थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है, जिसके बाद वहां पर आपको Desktop Mode देखने को मिलेगा. आपको वहां पर क्लीक करके डेस्टॉप मोड को एनेबल कर लेना है, इसके बाद आपको अपने नोटिफिकेशन बार में आपके द्वारा प्ले की गई वीडियो का आइकन दिख जायेगा.

अब आपको सीधे बैक करके अपनी होम स्क्रीन पर आ जाना है, अब आप नॉयिफिकेशन बार से ही वीडियो प्ले कर सकते है और Youtube Premium के background Play प्ले फीचर का फ्री में लुफ्त उठा सकते हो.

बता दें आप इस तरीके से सिर्फ़ बैकग्राउंड Play फीचर्स को ही फ्री में यूज कर सकते हो, बाकि के प्रीमियम फीचर्स को यूज करने के लिए आपको Youtube Premium प्लान को ही परचेज करना होगा. मगर यदी आप सिर्फ़ बैकग्राऊंड प्ले को यूज करना चाहते है तो आपको कोई प्रीमियम भुगतान नहीं करना होगा, आप ब्लॉग मे बताए गए तरीके को फॉलो करके इसे फ़्री में ही यूज कर सकते हैं.

Leave a Comment