Honda CB200X Today Offer: होंडा आज यानी 11 मई को अपना एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी ऑफर लेकर आया है, अगर आप यह बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप इस बाइक को बेहद कम ब्याज दर और सिर्फ ₹2000 की डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं, आज आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और ये लोगों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है.
इससे पहले आपको बता दो Honda CB200X बाइक में आपको चार स्ट्रोक के साथ आने वाला SI ENGINE देखने को मिलता है जो 188.4cc सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक है, इस बाइक में आपको 17.5 PS की मैक्सिमम पावर और 15.5 लीटर मी टॉर्क देखने को मिलता है. बता दो इस बाइक में आपको जबरदस्त 70km/l हम मिलेगे देखने को मिल रहा है. चलिए जानते हैं इसकी सारी डिटेल बिल्कुल विस्तार से…
मिलेगा धांसू इंजन
Honda CB200X एक एडवेंचर टाइप बाइकहै, इस बाइक में आपको 188.4cc का काफी तगड़ा इंजन देखने को मिलता है जो की BS-VI इंजन है. इस बाइक में आपको 8500 आरपीएम पर 17.36 PS की पावर और 6000 आरपीएम पर 15.5 न्यूटन मीटर टॉर्क देखने को मिलता है. इसमें PGM-FI फ्यूल सिस्टम दिया गया है जो की फ्यूल की एफिशिएंसी को बढ़ाता है. इस बाइक में आपको 70KM/L का शानदार माइलेज देखने को मिल रहा है.
देखिए इसके सारे फीचर्स
आपको बता दें कि इस बाइक में ट्यूबलेस टायर हैं और आगे और पीछे आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं जो ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं, इसमें 167 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस होगा. और इसमें आपको 12 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता मिल रही है. इसके साथ ही इसमें आपको सेल्फ स्टार्ट बटन, ऑल एलईडी हेडलाइट, डायमंड टाइप स्टील फ्रेम, अपराइट राइडिंग पोजिशन, गोल्डन अपसाइड-डाउन (यूएसडी) फ्रंट फोर्क, हजार्ड स्विच आदि जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रहे हैं.
यह भी पढ़िए– आग उबलती इस भभकती गर्मी को जड़ से खत्म कर देंगे Ice चैंबर वाले Air Coolers! इन coolers के सामने AC भी हो जाएगा फेल
अच्छी ऑफर और कीमत
आपको बता दूं इस एडवेंचर बाइक Honda CB200X बाइक की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपया है. और आज होंडा कंपनी अपने इस बाइक पर काफी अच्छा ऑफर भी दे रही है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको मात्र ₹2000 डाउन पेमेंट देना होगा जिसके बाद आप इसे 72 महीने के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको ₹1999 किस्त के रूप में देने होंगे. अधिक जानकारी जानने के लिए आप होंडा कंपनी का ऑफिशियल इंक्वारी नंबर +919484865040 पर संपर्क कर सकते हैं.