Honda Activa 125: पेश है! नई होंडा एक्टिवा 2024…बिना चाबी घुमाए होगी स्टार्ट, बेहतरी फिचर्स

Honda Activa 125 : 2024 एक्टिवा 125 को लांच किया जा रहा है। इस नए मॉडल में स्पोर्टी लुक, नए फीचर्स पावरफुल इंजन और पूरे 50 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलेगा। स्कूटर को नए पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा लिए जानते हैं इसके लेटेस्ट अपडेटेड फीचर्स

activa

Honda Activa 125 – 5 नए कलर विकल्प

होंडा एक्टिवा 2024- 125 सीसी के साथ नए अवतार में आने वाली है जिसमें पांच नए कलर विकल्प को जोड़ा गया है।पर्ल नाइट स्टार्ट ब्लैक, हैवी ग्रे मेटैलिक, रिबेल रेड मेटैलिक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मिड नाइट ब्लू जिसका लूक वाकई में काफी ज्यादा आकर्षक होने वाला है।

Honda Activa 125 इंजन और पावर

Honda Activa 125 इसमें नए इंजन को जोड़ा गया है जिसमें OBD2 की पावर मिलती है यह 125 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है जिसमें 6 250 आरपीएम पर 8.19 हॉर्स पावर और 5000 आरपीएम पर 10.4 न्यूटन मीटर पर पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है इसमें 50 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलेगा और यहां सर्टिफाइड माइलेज है।

iPhone के छक्के छुड़ाने आया Redmi का धांसू स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी देगा DSLR को टककर 7800mAh बैटरी, जाने कीमत

Honda Activa 125 शानदार फीचर्स

Honda Activa 125 फीचर्स पर नजर डालें तो इस स्कूटर में साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच मिलने वाला है इसकी सहायता से स्टैंड नीचे होने पर स्कूटी चालू नहीं होगी और बंद हो जाएगी इसमें फिकर कैंप मिलेगा एवं ओपन ग्लो बॉक्स के साथ नया डिजिटल स्क्रीन रियल टाइम माइलेज के साथ इसमें फ्यूल की जानकारी और सभी प्रकार की जानकारियां इसके डिस्प्ले पर शो होगी।

Honda Activa 125 स्मार्ट फंक्शन

यह स्कूटर टॉप वैरियंट में स्मार्ट की के साथ आता है जिसमें स्मार्ट फाइंडर और स्मार्ट से इत्यादि प्रकार के स्मार्ट अनलॉक ऐसे फीचर्स से मिलते हैं जिसकी सहायता से आप अपनी स्कूटर को पार्किंग में पहचान सकते हैं और 20 मीटर की रेंज के दायरे में इंडिकेटर को ब्लिंक करवा सकते हैं।

Honda Activa 125 वेरिएंट और कीमत

नए Activa 125 कोई चार वेरिएंट के साथ लांच किया जाएगा जिसकी कीमतें 78000 से शुरू होकर 88000 तक होगी। जिसमें यह दोनों कीमत X शोरूम कीमत होने वाली है एवं आरटीओ इंश्योरेंस मिलकर अन्य खर्च शामिल होगे स्कूटर में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड मिल सकते हैं और कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Comment