भीषण गर्मी के कारण भारत में लोग काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं, थोड़ी देर घर से बाहर निकलते हैं और पसीने में नहा जाते हैं, ऐसे में वह लोग अपने घर पर कोई सस्ता AC लगवाना चाहते हैं जो कि उन्हें घर पर गर्मी से तुरंत राहत दे. आज हम आपके लिए गोदरेज का 1Ton एक AC लेकर आए हैं जो कि आपका 1 से 10 स्क्वायर फीट कमरे के लिए एकदम बेस्ट रहेगा, बता दूं यह ऐसी साल में आपका मात्र 600 यूनिट बिजली का खपत करेगा.
बता दो गोदरेज Godrej 1 Ton 3 Star Inverter Split AC पांच कॉलिंग लेवल्स देखने को मिल जाता है, इस एक में पावर सेविंग इनवर्टर टेक्नोलॉजी लगी हुई है जो की एनर्जी को से करते हैं, और यह R32 रिप्रेजेंट लगा हुआ है. बता दूं आप लोग अगर सस्ते में कोई ऐसी की जुगाड़ कर रहे हैं तो गोदरेज का यह ऐसी आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है, चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
देखिए इसके सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन
गोदरेज ने अपने इस AC पर बंपर डिस्काउंट दे दिया है, वैसे तो इस एक कीमत 27000 रुपया है लेकिन इस ऑफर के तहत इसको आप मात्र ₹15000 में खरीद सकते हैं. और यह 1Ton का AC है जो की साल में मात्र 600 यूनिट बिजली का ही खपत करता है. गोदरेज के इस 1Ton के एक में आपको पांच कॉलिंग लेवल देखने को मिलती है और इसमें नैनोकॉटेड एंटीवायरस फिल्टर लगे हुए हैं जो की वायरस और बैक्टीरिया को 99% तक मार देता है, और इसके कन्वेंशनल पर आपको एंटी कोरोसिव Coating दी जाती है जिससे यह काफी लंबे समय तक खराब ना हो. और कंप्रेसर पर जमने वाली बर्फ से बचने के लिए इसमें एंटी फ्रिज थर्मोस्टेट दिया गया है.
बता दूं यह ऐसी आपके 110 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए एकदम बेस्ट रहेगा, या ऐसी होरिजेंटल और वर्टिकल दोनों तरीके से हवा को फेंकता है, यह 3 स्टार एसी है और इसमें आपको 3500 वॉट तक की कूलिंग कैपेसिटी देखने को मिलती है.
मिल रहा तगड़ा ऑफर
बता दो इस पर आपको तगड़ा ऑफर देखने को मिल रहा है, वैसे तो इस एक की कीमत ₹27000 है जिस पर अभी ₹5000 का डायरेक्ट डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. ऊपर से इस पर ₹5000 का एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट और ₹3000 का क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, इसके बाद आप इसको मात्र ₹14000 में खरीद सकते हैं.