Ford EcoSport SE नई और आकर्षक डिजाइन के साथ उपयोगी फीचर्स वाली कार फिर एक बार भारतीय मार्केट में अपनी जबरदस्त एंट्री लेने वाली है। फिर एक बार फोल्ड इंडिया की ओर से बुधवार को अपने ग्राहकों के लिए नहीं खुशखबरी सुनने के लिए मिला जहां पर इस गाड़ी को नए वेरिएंट SE के साथ लांच कर दिया गया है।
Ford EcoSport SE इस बार इस अपडेटेड मॉडल में पिछले की ओर रेयर माउंटेड स्पेयर व्हील को निकाल दिया गया है अब इस गाड़ी में सिर्फ पंचर रिपेयर किट दी जाती है। आईए जानते हैं इस अपडेटेड मॉडल के नए डिजाइन फीचर्स और इंजन की जानकारी
Ford EcoSport SE नया लुक और डिजाइन
नई फोल्डर इकोस्पोर्ट के नए डिजाइन में बिकने वाला सबसे रेयरेस्ट मॉडल में रेयर माउंटेड स्पेयर व्हील ही नहीं दिया गया इस गाड़ी में स्पेयर व्हील का नहीं होना एक बड़ा अपडेट है। जहां पर सभी कांटेक्ट एसयूवी में डुएल टोन रियर बंपर दिया जाता है ऐसे में यदि गाड़ी को ग्राहकों के बीच स्पोर्टिंग लूक में बनाए रखना है, तो बरकरार सिल्वर एप्लीकेशन के साथ पहले की तरह मिलने वाले फ्रंट ग्रील पर 16 इंच का एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसे भी पढ़िए: Honda patents new varient 160cc, 60 Km/L ka माइलेज… कीमत पर बड़ी छुट! Aerrox 156cc अब खतरे में..
Ford EcoSport SE इंजन
बात की जाए इस गाड़ी में मिलने वाले इंजन की तो इसमें 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर वाला TiVCT पेट्रोल इंजन ऑफर किया गया है और यहां अपने स्टेटमेंट का सबसे पावरफुल आउटपुट देने वाला इंजन है जिसमें 122 हॉर्स पावर और 149 न्यूटन मीटर पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है। इसी के साथ इसमें आपको लगभग 1.5 लीटर का TDCi डीजल इंजन में देखने के लिए मिल जाएगा जिसमें पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स का सपोर्ट दिया गया है।
Ford EcoSport SE फीचर्स
EcoSport SE को नेट टाइटेनियम ट्रिम अवतार में लॉन्च किया गया है जिसमें टाइटेनियम वेरिएंट के साथ ड्यूल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं इसी के साथ इसमें सेफ्टी का महत्वपूर्ण ध्यान रखते हुए रियर कैमरा और रियल वाइपर की सुविधा मिलती है इसमें नए हेडलैंप, प्रोजेक्टर लैंप, तीन इंटीग्रेशन सिस्टम और 8.3 इंच का बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम इसमें जोड़ा गया है। अन्य टेक्नोलॉजी के साथ पावर्ड सनरूफ इत्यादि प्रकार के नए-नए फीचर्स इस गाड़ी में देखने के लिए मिल जाते हैं।
Ford EcoSport SE कीमत
भारतीय मार्केट में इस गाड़ी के पेट्रोल वाले वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होती है जबकि डीजल वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 10. 99 लख रुपए की होने वाली है।जिसके अनुसार डीजल इंजन में आपको अधिक पावर देखने के लिए मिलती है।