Citroen C3: 10 lakh की गाड़ी मिल रही सिर्फ ₹2 लाख में, मिलेगी 320km की रेंज और 110 km/hr की टॉप स्पीड, जानिए संपूर्ण ऑफर…

Citroen C3: मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल बहुत ज्यादा डिमांड में चल रहे हैं, इसे देखते ही Citroen कंपनी ने भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को निकालना चालू कर दिया है, Citroen कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को निकाल कर मार्केट में हाहाकार मचा दिया है, Citroen C3 को लंबी दूरी तय करने के लिए बनाया गया है, Citroen C3 के कंपैरिजन में आप सभी को बहुत सारी गाड़ियां मिल जाएंगी लेकिन इस गाड़ी को Citroen कंपनी द्वारा बनाने की वजह सिर्फ एक है कि लोग सिंगल चार्ज में ही लंबी दूरी तय कर सके.

इसी वजह से मार्केट में Citroen C3 की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. Citroen C3 में 320 किलोमीटर की लंबी रेंज है. अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल में अंत तक जरूर पढ़ें…

Citroen C3
Citroen C3

Citroen C3 की रेंज और रफ्तार

बात करें इस गाड़ी की रेंज की तो और गाड़ियों के मुकाबले इससे बेहतर रेंज किसी अन्य गाड़ी में शायद ही होगी, Citroen C3 में 320 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज जो सिर्फ सिंगल चार्ज में ही आपके लंबे सफर की दूरी को तय कर सकती है.

TVS और Hero की लंका लगाने आया Suzuki Access 125 स्कूटर, 55km माइलेज के साथ सिर्फ 10 हजार में खरीदने का मौका!

Citroen C3 की टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें दमदार मोटर होने के कारण इसकी टॉप स्पीड 110km/h है. यदि आप बहुत ज्यादा बिजी रहते हो तो गाड़ी को कम समय में चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध है.

Citroen C3 की बैटरी और मोटर

आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल चल रहे हैं तो उनके लिए एक दमदार बैटरी का होना बेहद जरूरी है. इसे देखते हुए Citroen कंपनी ने अपनी Citroen C3 में 29.2kw का दमदार बैटरी पैक दिया है और 301 वोल्ट की लिथियम आयन बैट्री भी दी गई है. Citroen C3 की इलेक्ट्रिक मोटर की बात करें तो यह गाड़ी 56bhp की हॉर्स पावर जेनरेट करती है और यह मोटर इतनी दमदार है कि 143NM का टॉर्क भी प्रोड्यूस कर सकती है. मोटर का इतना दमदार होने की वजह से ही यह गाड़ी ग्राहकों में बहुत ज्यादा डिमांड में है.

Citroen C3 की वारंटी और फीचर्स

Citroen C3 ग्राहकों के लिए बैटरी वारंटी और व्हीकल वारंटी भी दे रही है, जिसमें Battery Warranty 7 साल की और 1,40,000km की रेंज है और Vehicle Warranty 3 साल और 1,25,000Km की है. Citroen C3 कुछ लाजवाब फ्यूचरिस्टिक फीचर्स भी प्रोवाइड कर रही है, 10.2inch का इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन डिस्प्ले है. और ऑटोमेटिक गियर सिस्टम बे अवेलेबल है और स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल्स है जिससे कि आप ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकते हैं और गाने भी सुन सकते हैं.

Citroen C3 की कीमत

ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए Citroen कंपनी ने Citroen C3 की कीमत बहुत कम रखी है. आप लोगों को इस गाड़ी के बेस मॉडल की कीमत के बारे में बता दें तो यह गाड़ी 6,16,000 की कीमत से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत ₹8,96,000 की है. आप लोग इस गाड़ी को खरीदने के लिए EMI भी करवा सकते हैं, जो कि मात्र 2 लाख रूपये का डाउन पेमेंट जमा करके खरीद सकते हैं.

Leave a Comment