5HP Solar Atta Chakki Price Check: 100% होगा फायदा, डीजल का खर्चा होगा जीरो, ₹78000 की मिलेगी सब्सिडी, देखिए एक लगवाने की कुल लागत

5HP Solar Atta Chakki Price Check: क्या आप लोग आटा पिसाई का बिजनेस करना चाहते हो या आटा पिसाई का बिजनेस कर रहे हो? और आप इसमें इतनी ज्यादा पैसे नहीं बचा पा रहे हैं, आपका डीजल का खर्चा काफी ज्यादा हो जाता है, तो बड़ी मजे की बात है कि आपको आज ही अपने घर पर Solar Atta Chakki लगवा लेना चाहिए, 5HP Solar Atta Chakki के लिए आपको 8 किलोवाट सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी, और आप इस पर 14 इंच, 16 इंच और 18 इंच की चक्की चला सकते हैं, लेकिन 16 इंच इसके लिए सबसे बेस्ट है, आप दोपहर में तो इस सोलर चक्की को आसानी से चला पाओगे और बादल और सर्दियों में यह सोलर चक्की बिना रुकावट के चलेगी.

और इसे लगवाने की कुल लागत भी इतनी ज्यादा नहीं आएगी, और सरकार की तरफ से आपको इस चक्की पर ₹78000 तक की सब्सिडी देखने को मिल रही है, इस सोलर चक्की में आपको 550W वाट के 16 सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी, जिसकी भारत में अभी प्रतिवाद कीमत लगभग ₹18 से ₹19 पड़ेगी, चलिए जानते हैं इस एक को लगवाने की कुल लागत बिल्कुल विस्तार से…

मोटर की क्या होगी कीमत

8 KW सोलर पैनल पर 5HP और 7.5HP की मोटर आप दोनों ही चला सकते हैं, लेकिन 5 एचपी की मोटर गर्मियों और सर्दियों में बिना रुकावट के चलेगी, यदि धूप भी ज्यादा नहीं निकलती है तब भी यह मोटर नहीं रुकेगी. लेकिन 7.5 एचपी की मोटर गर्मियों में तो सही तरह से चलती है, बादल होने पर यह सर्दियों पर इस मोटर की कभी-कभी रुकने की समस्या आ जाती है. बता दो 5HP की मोटर आपकी लगभग ₹18000 और 7.5 HP की मोटर ₹22000 तक की पड़ेगी.

5HP Solar Atta Chakki Price Check
5HP Solar Atta Chakki Price Check

VFD ड्राइव की कीमत

बता दूं 5HP Solar Atta Chakki मैं आपको 15HP की VFD ड्राइव की जरूरत पड़ती है, इस 15 HP VFD ड्राइव की कीमत आपकी लगभग 35000 तक आ सकती है.

सोलर पैनल और अन्य खर्च

5HP Solar Atta Chakki आपको अच्छी क्वालिटी की 550W की 16 सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी, जिसकी कीमत अभी भारतीय बाजार में ₹18 से 19 रुपया के बीच है, इन सबके अलावा आपको अदर कंपोनेंट जैसे MCB, DC वायर, AC वायरस, स्टार बटन और BFD बॉक्स की आवश्यकता पड़ेगी. सोलर पैनल और इन सारे अन्य कंपोनेंट की कीमत आपको लगभग ₹2.20 लाख तक पड़ेगी.

यह भी पढ़िएलपक लो मौका बार-बार नहीं आएगा… देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा डायरेक्ट ₹75,000 का डिस्काउंट! नई कीमत सिर्फ इतनी, जल्दी कर दो बुक

कितनी होगी कुल लागत

बता दें सोलर आटा चक्की से आपका फायदा ही फायदा होगा, इन सोलर चक्की मैं आपको इतनी ज्यादा मेंटेनेंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. और आपका बिजली और पेट्रोल का खर्चा भी कम हो जाएगा. 5HP Solar Atta Chakki लगवाने की कुल लागत आपकी लगभग ₹320000 तक आएगी, जिसमें से आपको ₹78000 इस सब्सिडी देखने को मिल रही है. अन्य जानकारी जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं.

Leave a Comment