लो आ गया पेट्रोल व बैटरी दोनो से चलने वाला स्कूटर, 125cc का इंजन और 70kmpl का माइलेज, फीचर्स से लैस, जानिए कब खरीदें

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: ज्यादातर लोगों को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेने में कन्फ्यूजन रहती है लेकिन अब यह कंफ्यूजन दूर हो जाएगी क्योंकि बाजार में आ गया है पेट्रोल और बैटरी दोनो से चलने वाला यह बेहतरीन स्कूटर. तो आज हम ऐसे ही हाइब्रिड स्कूटर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका नाम Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid है.

इस हाइब्रिड स्कूटर को कंपनी ने 2021 में मार्केट में पेश किया था जो कि अब तक हर आदमी की डिमांड को पूरा करने में सक्षम है. इस तगड़ी स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें125cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है और 68kmpl का mileage मिलेगा हालांकि से थोड़ी बहुत दूरी के लिए बैटरी पर भी चला सकते हैं.

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

पेट्रोल और बैटरी दोनो से चलता है यह स्कूटर

चलिए आप लोगों को बता देते हैं कि यह हाइब्रिड स्कूटर पेट्रोल पर बैटरी दोनों से चलने की क्षमता रखता है इस स्कूटर को कुछ दूरी तक बैटरी द्वारा चलाए जा सकता है लेकिन ज्यादातर इस Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid को पेट्रोल द्वारा ही चलाया जाएगा, यह स्कूटर लगभग 100 kg का है जिसे कोई भी लेडिस आराम से चला सकती है.

जल्दी से सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदो, कीमत मात्र ₹25000 है, किलोमीटर 110KM की रेंज और लाइसेंस की आवश्यकता नहीं…

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid में मिल रहा है इतना माइलेज

इस हाइब्रिड स्कूटर की माइलेज की बात करें तो इसमें लगभग 68kmpl का माइलेज दिया गया है जो की सिटी में चलने पर है लेकिन इस स्कूटर को हाईवे पर चलने पर लगभग 50kmpl से 55kmpl का माइलेज मिल जाएगा और यह स्कूटर कुछ दूरी को अपनी बैटरी द्वारा भी तय कर सकता है. आप लोगों को इस बैटरी का फायदा तब होता है जब इस स्कूटर में पेट्रोल खत्म हो जाती है उसे समय आप लोग अपनी बैटरी का इस्तेमाल करके किसी भी निजी पेट्रोल पंप तक जा सकते हैं.

कीमत है बस इतनी

इस हाइब्रिड स्कूटर की कीमत के बारे में भी बता देते हैं तो यह स्कूटर अपनी कीमत को लेकर इतना ज्यादा प्रभावशाली नहीं है क्योंकि इस स्कूटर में फीचर्स ही इतने शानदार दिए गए हैं कि कीमत नजर ही नहीं आती. Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की एक्स शोरूम कीमत ₹67,230 है

यह लेख 100% सही होने का दवा नहीं करता है, एक बार अपनी रिसर्च भी जरूर करें

Leave a Comment