Xiaomi 14 Ultra: Xiaomi का लेटेस्ट 5G फोन!! शानदार फीचर्स के साथ आने वाला!! सस्ते में बना लो अपना!!

 Xiaomi 14 Ultra:  Xiaomi कंपनी भारत में बहुत ही तेजी से अपने नए 5G फोन लॉन्च कर रही है और अपने कंपटीशन को पीछे छोड़ दी जा रही है. इसी 5g फोंस की दौड़ में आगे रहने के लिए Xiaomi ने अपना लेटेस्ट 5G फोन की लॉन्च डेट बता दी है.

श्यओमी के इस फोन का नाम  Xiaomi 14 Ultra होने वाला है जो की बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होगा. आज की इस आर्टिकल में जानते हैं इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी. इस फोन  से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पड़े.

 Xiaomi 14 Ultra
 Xiaomi 14 Ultra

 Xiaomi 14 Ultra 3 कैमरा सेटअप वाला सुंदर फोन:

यह बात किसी से भी छुपी नहीं रही है कि mi अपने फोंस की डिजाइन पैर बहुत मेहनत करता है. ऐसी चीज को बरकरार रखते हुए कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट फोन में तीन कैमरा सेटअप वाला कैमरा माड्यूल लगाया है जो की देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है. इन तीनों कैमरास की स्पीड की स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:-

  • 50MP Sony LYT900 प्राइमरी कैमरा: सोनी का यह सेंसर बहुत ही शानदार फोटो खींचने में सक्षम है.
  • 50MP Sony IMX858 टेलिफोटो लेंस: बता दे की इस तेल फोटो लेंस की ऑप्टिकल जूम से 3.2x लेकर 5x है.
  • 50MPअल्ट्रा व्हाइट सेंसर: यह संसार इतना सक्षम है कि आप इसे बहुत ही शानदार अल्ट्रावायलेट फोटो खींच सकते हैं.

एक और शानदार आर्टिकल: TVS iQube ST: चंद दिनों का रह गया इंतजार, लांच होने जा रहा TVS iQube का सस्ता वेरिएंट! 145 Km की मिलेगी लंबी रेंज!!

 Xiaomi 14 Ultra में मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस और बैटरी:

सभी को अपने फोन में एक दमदार प्रोसेसर चाहिए. यदि फोन का प्रोसेसर अच्छा ना हो तो फोन को चलाने का एक्सपीरियंस खराब हो जाता है. इसी चीज को मध्य नजर रखते हुए Xiaomi शेरने अपने इस नए फोन में स्नैपड्रैगन 8 gen 3 चिपसेट डाला है जो की बेहद ही दमदार प्रोसीजर है.  Xiaomi 14 Ultra हाइपर OSके ऊपर चलेगा और इस फोन में हमें एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा.

 Xiaomi 14 Ultra की बैटरी के बारे में बात करें तो हमें इसमें एक दमदर 5300mAh की बैटरी देखने को मिलती है जो की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. Xiaomi का दावा है कि यह फोन की 90w वायर चार्जिंग को सपोर्ट करता है और की 80w वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़िए: iPhone 14: ऑफर देखकर लोग टूट पड़े… ₹36,000 तक की हुई भारी कटौती! अब खरीदो 128GB आईफोन 14 5G को बस इतनी कीमत पर!!

 Xiaomi 14 Ultra की स्टोरेज और प्राइसिंग के बारे में जानकारी:

Xiaomi मैं फिलहाल अपना यह फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च करने का फैसला किया है जो की 16GB रैम और 512gb स्टोरेज के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा. देखा जाए तो 16GB रैम कहीं से भी काम नहीं है परंतु हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि भविष्य में स्वामी और विरेंस में राम बड़ा कर देगा.

कीमत की बात करें तो यह फोन भारतीय बाजार में ₹1,34,500 में मिलेगा और इसकी लॉन्च डेट 7 मार्च श्यओमी द्वारा कंफर्म करी गई है.

ऐसी ही लेटेस्ट सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, मोबाइल फोन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वॉइन करें.

Leave a Comment