Worli Hit And Run Case: जान की शायद अब कोई कुमार नहीं! वर्ली हिट एंड रन घटना के शिकार हुए प्रदीप नखवा की आपबीती

Worli Hit And Run Case : महाराष्ट्र के पुणे में मौजूद पोर्शे केश की ओर से कुछ नई खबर सामने आ रही है जहां पर जानकारी के अनुसार मुंबई में हिट एंड रन की नई घटना सामने आई हैं। जिसके तहत मुंबई के वर्ली में दिन रविवार सुबह के समय एक तेज रफ्तार की बीएमडब्ल्यू ने एक स्कूटर पर सवाल दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। जहां पर आरोपी मौके से फरार हो गया और स्कूटर सवार 45 वर्ष की महिला को 100 से अधिक मीटर तक जाग घसीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जहां कुछ बड़े लोगों को यह लगता है कि किसी की जान की कीमत नहीं होती कुछ इसी प्रकार कई लोग ऐसे हादसों के शिकार हो जाते हैं जहां पर सजा भुगतने के लिए केवल कुछ ही लोगों के लिए कानून लागू हो रहे हैं सुबह-सुबह के समय खाली रोड पर यदि हम पैदल चल रहे हैं और पीछे से कोई आकर हमें कुचल दे तो न जाने क्या हर्ष होगा।

Worli Hit And Run Case
Worli Hit And Run Case

Worli Hit And Run Case

ठीक इसी प्रकार जब व्यक्ति वही और गिरा तब काकोरी को मेरे आंखों के सामने वह गाड़ी घसीटते हुए दूर ले गई इसके अतिरिक्त को चलते हुए हैं जब वह गाड़ी आगे बड़ी तो मैं काफी चोटिल हुआ और मेरे आंखों के सामने उसकी मौत हो गई वर्तमान समय में मेरी दो छोटे बच्चे हैं अब उनकी देखभाल कौन करेगा और इस हित इन रन केस के नए शिकार बने 50 वर्ष तक के वर्ली कोलीवाडा के मछली विक्रेता है।

जानकारी के अनुसार पुलिस बता रही है कि यह बीएमडब्ल्यू गाड़ी एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे के बेटे जिनकी आयु 24 वर्ष है मिहिर की है और वर्तमान समय में वह शिवसेना के पदाधिकारी के रूप में नियुक्त है जहां पर आरोपी मिहिर मौके से फरार है और सभी महत्वपूर्ण चीज मोबाइल फोन गर्लफ्रेंड घर से संबंधित लोकेशन सभी चीजों का आकलन पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।

छा चुका है सन्नाटा

जहां पर पालघर में शाह के कार्यालय पर बहुत ही बुरा असर हो रहा है चारों तरफ सन्नाटा हो चुका है शिवसेना सरकार की ओर से निशाने पर पुलिस द्वारा बताया गया कि यहां पर कानून को शर्मसार करने की बात कही जा रही है इसके अतिरिक्त लगातार मुंबई में वाहन चालकों की ड्राइविंग सहेली काफी अद्भुत बनाने के यह शासन अनुरोध कर रहा है इसके अतिरिक्त लोगों को एक बाइक पर तीन व्यक्ति से ज्यादा लोगों को नहीं बिठाना चाहिए।

Read More: करेगा 100% शुद्ध हवा…AC भी इसके सामने फेल, कमरे को रखेगा बरसात ठंडा, महीने का बिल फैन के बराबर

आरोपी मौके से फरार है और लगातार पुलिस की ओर से चार से अधिक टीमों की श्रेणी को खोजबीन के लिए जूता गया है आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की ओर से इस विषय पर काफी बड़ा संज्ञान लिया जा रहा है वर्तमान समय में आरोपी फरार है और कमेटी के द्वारा नए केस के लिए समीक्षा जायज की गई है।

Leave a Comment