Tata Electric Dehumidifier: आजकल के समय में उमस और नमी से राहत पाना एक बड़ी चुनौती है. खासकर मॉनसून के दौरान जब कमरे में लगातार नमी बनी रहती है, तो यह काफी बुरा महसूस कराता है. ऐसे में Tata Electric Dehumidifier एक बेहतरीन डिवाइस साबित हो सकता है. यह डिवाइस न सिर्फ उमस को दूर करता है बल्कि आपके कमरे को एकदम सूखा और खुशबूदार भी बनाए रखता है.
अगर आपका भी मन अटक रहा है इस इलेक्ट्रीशियन पर, तो आपके लिए आज का यह लेख बेहद फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक दी ह्यूमिडिफायर से संबंधित सभी जानकारी बताने वाले हैं विस्तार से…
Tata Electric Dehumidifier डिजाइन और फीचर्स:
Tata Electric Dehumidifier का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक और परफेक्ट है. इसे देखकर आप पहली बार में इसे वॉटर प्यूरीफायर समझ सकते हैं क्योंकि इसका लुक कुछ वैसा ही है. लेकिन इसका काम बहुत अलग है.
आपको बता दें यह डिवाइस कमरे में मौजूद नमी को पूरी तरह से खत्म कर देता है, जिससे आपके कमरे में ताजगी बनी रहती है. इसमें 1000 ml की Water Tank कैपेसिटी दी गई है, जो इसे लंबे समय तक चलाने में सक्षम बनाती है. साथ ही इसका 45W पावर कंजम्पशन इसे एनर्जी एफिशिएंट भी बनाता है.
Tata Electric Dehumidifier कीमत:
चलिए आपको इस इलेक्ट्रिक डिवाइस की कीमत के बारे में भी बता देते हैं. वैसे तो किसी भी अच्छे एयर कंडीशनर को खरीदना सबके बस की बात नहीं होती क्योंकि उसकी कीमत काफी ज्यादा होती है. लेकिन Tata Electric Dehumidifier की खास बात यह है कि यह बिल्कुल एयर कंडीशनर की तरह काम करता है और आपको बेहद सस्ते दाम में उपलब्ध भी कराया गया है. आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से केवल ₹5000 में खरीद सकते हैं. इतनी कम कीमत में इतना शानदार डिवाइस मिलना वाकई में एक बेहतरीन डील है.