BSNL के चलते Jio, Airtel और Vi की प्लान की कीमत घटी… ग्राहकों के आए भरपूर मजे, Vi 5G आ रहा सस्ते दाम में

अक्सर कहा जाता है कि जब-जब कंपटीशन मार्केट में बड़ा है जब-जब ग्राहकों के मजे आए हैं. बीएसएनएल ने हाल ही में अपनी 4g सर्विस को लॉन्च कर दिया है शादी में 5G सर्विस का भी रोल आउट का ऐलान कर दिया है. बहुत जल्द बीएसएनल अपनी 5G सर्विस भी लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग अभी भी चल रही है.

पिछले कुछ सालों से जियो और एयरटेल ने भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री पर दबदबा बना कर रखा था. और हर साल प्लान की कीमत बढ़ाकर लोगों की टेंशन बढ़ा देते थे. कंपटीशन बढ़ाने बीएसएनल अपनी 4g सर्विस को लेकर आ चुकी है जिसका सीधा असर jio, Airtel और वोडाफोन आइडिया पर पढ़ने वाला है. अब बीएसएनएल के बाद वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने 4G प्लांस की कीमत कम करने की बात कही है.

Vi 5G

Vi की 5G सर्विस जल्द होगी शुरू

वोडाफोन-आइडिया (Vi) बहुत जल्द अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने वाला है, वोडाफोन आइडिया के सीईओ मैं संकेत देते हुए बताया है कि बहुत जल्द 5G सर्विस लॉन्च होने वाली है. बताया जा रहा है कि वोडाफोन आइडिया रिलायंस जियो और भारती एयरटेल कड़ी टक्कर देने वाली है. जहां पर बीएसएनएल जल्द अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने वाली है उसी की राह पर चलते हुए बता जा रहा है कि वे काफी कम कीमत में 5G सर्विस को लॉन्च करेगी, जिसका सीधा असर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल पर पड़ने वाला है.

Vi के नए प्लान

हाल ही में पता चला है कि वे ने 24000 करोड़ जुटा है, जिसकी मदद से 4g सर्विस को और बेहतर बनाया जा सके और 5G सर्विस की शुरुआत की जाए. पता लगा है कि वे बहुत जल्द अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने वाली है. और प्लान की कीमत भी बहुत ही बेसिक होगी जो कि आम जनता के बजट के अंदर होगी.

Leave a Comment