TVS Jupiter CNG: पेट्रोल वर्जन के बाद अब CNG वेरिएंट में लॉन्च होने को है तैयार, 125CC इंजन के साथ साल के अंत में होगी लॉन्च…

TVS Jupiter CNG: बजाज ने हाल ही में दुनिया की सबसे पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च किया है. इससे टक्कर लेने के लिए टीवीएस मोटर्स दुनिया का सबसे पहला सीएनजी स्कूटर पेश करने की तैयारी कर रही है. टीवीएस ने सीएनजी गैस के साथ काम करने वाला इंजन बना लिया है. बजाज की सीएनजी बाइक आने के बाद भरोसा बढ़ा है कि टू-व्हीलर को भी सीएनजी से चलाया जा सकता है. अब टीवीएस भी उसी नक्शेकदम पर चलते हुए Jupiter 125 को सीएनजी अवतार में लॉन्च करेगी. टीवीएस के सीएनजी स्कूटर प्रोजेक्ट का कोडनेम U740 है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस पेट्रोल से अलग फ्यूल टेक्नोलॉजी पर काम रही है. इसने सीएनजी इंजन पहले ही तैयार कर लिया है.

अब केवल इस इंजन को जुपिटर 125 के साथ जोड़ने का प्लान है. यह एक 125cc सीएनजी स्कूटर हो सकता है, जिसे मार्केट में पेश किया जाएगा. अगर आप भी TVS Jupiter CNG के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में आपको सभी जानकारी बताई जाएगी विस्तार से…

TVS Jupiter CNG
TVS Jupiter CNG

TVS Jupiter CNG इस दिन होगी लॉन्च:

अगर सब ठीक रहा तो TVS कंपनी, जुपिटर 125 सीएनजी को 2024 के लास्ट में या फिर 2025 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कम से कम 2025 की शुरुआत में इसके लॉन्च होने की संभावना है.

यह भी पढ़िए: तेज़ रफ्तार, कम आवाज़… Hyundai की नई Exter मोटर बदल देगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया… 1.5 L डीजल इंजन वाली ये गाडी होने वाली है बहुत सस्ती…

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का प्लान हर महीने लगभाग 1000 सीएनजी स्कूटर बेचना है. इससे कंपनी को कार्बन एमिशन दूर करने में मदद मिलेगी और TVS कंपनी भारत की नंबर वन कंपनी बन जाएगी.

TVS Jupiter CNG कीमत:

टीवीएस कंपनी के जुपिटर की बात की जाए तो आपको यह स्कूटर अब सीएनजी वेरिएंट में भी अवेलेबल हो जाएगा. टीवीएस जूपिटर कुछ समय बाद भारतीय बाजार में CNG वेरिएंट में अवेलेबल कराया जाएगा. जिसकी कीमत बिल्कुल पेट्रोल वेरिएंट जितनी सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्कूटर साल के अंत तक लांच हो जाएगा.

Leave a Comment