अब बिल आएगा जीरो… गरीबों को मिलेगी राहत, टाटा के 2kW सोलर सिस्टम लगवाने पर मिलेगी 70% तक की छुट्टी… देखिए संपूर्ण जानकारी

इस समय गरीब हो या अमीर हो दोनों ही बिजली बिल को लेकर काफी परेशान है, अब गांव में नहीं शहरों में भी सूर्य ऊर्जा का इस्तेमाल लोग काफी करने लगे हैं. ऐसे में आप अपने घर के बिजली के बल से परेशान हो चुके हैं और अपने बिजली के बिल को 99% तक काम करना चाहते हैं तो आप अपने घर पर टाटा का 2kW का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं. बता दो इस सोलर सिस्टम पर आपको 60% तक की सब्सिडी और 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक डिस्काउंट देखने को मिल रहा है.

TATA 2kW Solar System
TATA 2kW Solar System

इसमें आपका सिंगल टाइम में खर्च होगा जिसमें आपको 70% तक पैसा सब्सिडी और इंस्टेंट कैशबैक के तौर पर वापस मिल जाएगा, यदि आपका अगर दिन भर में 7 से 8 यूनिट बिजली की खपत करता है तो 2 किलोवाट का यह सोलर सिस्टम आपके लिए बेस्ट साबित होगा. इस सोलर सिस्टम पर आप घर का 1900W तक का लोड एक बार में डाल सकते हैं, चलिए जानते हैं इससे जुड़ी सारे डिटेल बिल्कुल विस्तार से..

जानिए सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर और सोलर बैटरी की कीमत हेलो

टाटा के इस 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको 250WP या 330WP की 6 या 8 सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी. मार्केट में कई अलग-अलग तरह के सोलर पैनल अवेलेबल है. बात करें सबसे सस्ते सोलर पैनल पाली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल की तो इसमें आपको ₹19 से ₹20 रुपए प्रति वाट पड़ेगी. बात करूं बाय फेशियल सोलर पैनल की तो इसकी प्रति वाट कीमत भारत में अभी ₹23 से ₹24 पड़ रही है.

बता दूं TATA 2kW Solar System मैं आपको 2kVa सोलर इन्वर्टर की आवश्यकता पड़ेगी. इस सोलर सिस्टम पर आप अपने घर का सिंगल टाइम में 1800W से 1900W तक का लोन एक बार में डाल सकते हैं, इस सोलर सिस्टम पर आप घर के ज्यादातर उपकरण जैसे टीवी और छोटा रेफ्रिजरेटर, कंप्यूटर सिस्टम, सबमर्सिबल आदि जैसे उपकरण आसानी से चला पाएंगे.

यह भी पढ़िए10 साल बाद लौट रही नयी Mitsubishi Pajero… राजनेताओं की पहली पसंद, नए अवतार में अपडेट इंजन के साथ, जाने डिटेल्स

यदि आपका बजट कम है तो आप 80Ah की दो बैट्रींयों के साथ जा सकते हैं जिसकी कीमत आपको लगभग ₹15000 से ₹16000 रुपए पड़ेगी. यदि आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप 100AH या उससे ज्यादा AH दो बैटरी को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत आपको 19000 से ज्यादा पड़ेगी.

होंगे कहीं और पहुंचे

सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर, सोलर पैनल और सोलर बैटरी के अलावा कई और चीजों पर भी खर्च करना पड़ेगा जैसे माउंटिंग स्ट्रक्चर, अर्थिंग डिवाइस, सेफ्टी किट, ACDB बॉक्स, DCDB बॉक्स, AC वायरस, DC वायरस और कनेक्टर आदि जैसी चीज पर भी खर्च करना पड़ेगा, जिसकी कुल लागत आपको लगभग ₹12000 से ₹18000 रुपए के बीच पड़ेगी.

कितनी आएगी कुल लागत

बता दो टाटा के इस 2 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगवाने की कुल लागत आपकी लगभग 1.65 लख रुपए तक आएगी. आप जिसमें से आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से इस पर 10% तक का कैशबैक डिस्काउंट पा सकते हैं. ऊपर से कई राज्यों में इस सोलर सिस्टम पर 40% से 60% तक सब्सिडी दी जा रही है. जिससे गरीब व्यक्ति अपने घर पर आसानी से सोलर सिस्टम लगता सके.

Leave a Comment