TATA 1KW Solar System Price: आपको बता दे टाटा के इस सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत आपको सबसे कम पड़ेगी, आज हम TATA Power Solar के 1KW सोलर सिस्टम लगवाने के खर्च के ऊपर बात करेंगे, बता दे यदि आप लोग अपने घर या ऑफिस के बिजली के बिल हर महीने देकर परेशान हो चुके हैं और आपका घर या ऑफिस दिनभर में चार से पांच यूनिट बिजली खपत कर लेता है तो आपको अपने घर पर TATA का यह 1kW का Off-Grid सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए.
आपको बता दे 1 किलो वाट का यह सोलर सिस्टम आपका दिन भर में 4 से 5 यूनिट बिजली बनता है, जैसा कि आपको भी पता होगा कि Off Grid सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी आदि उपकरणों की जरूरत पड़ती है, चलिए जानते हैं TATA 1KW Solar System Price के बारे में.
TATA 1KW Solar Panel Price
आपको बता दे TATA कि इस 1 किलोवाट के 16 सिस्टम में आपको 320W के 4 मॉड्यूल की जरूरत पड़ेगी, हम पॉली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल की बात कर रहे हैं जिसकी ₹26 प्रति वाट के हिसाब से आता है, आपको बता दें इन सोलर पैनल की कीमत आपकी लगभग ₹9000 से ₹10,000 के बीच आएगी.
TATA 1KW Solar Battery Price
आपको बता दें इस 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको 100Ah या 150Ah की 2 सोलर बैटरी की जरूरत पड़ेगी, बता दे 100Ah सोलर बैटरी की कीमत ₹12,000 और 150Ah सोलर बैटरी कीमत 17,000 रुपए तक पड़ेगी.
TATA 1KW Solar Inverter Price
आपको बता दें टाटा के इस 1 किलोवाट सोलर सिस्टम में आपको 1.5kVa के MPPT सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी, जिसकी कीमत आपकी लगभग ₹16000 से ₹70000 रुपए तक पड़ेगी, आपको बता दे यह सोलर सिस्टम 900W तक का लोड एक बार में उठा सकता है.
Solar Subsidy Check– Check
मात्र ₹70000 में लग जाएगा
आपको बता दे सोलर सिस्टम लगाते समय आपको कुछ और अन्य खर्च भी करने होते हैं जैसे माउंटिंग स्ट्रक्चर, अर्थिंग किट, वायरस आदि जैसी चीजों पर भी खर्च करना होता है, आपको बता दें टाटा के इस 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने या खर्चा आपका सिर्फ ₹65000 से ₹70000 ही आएगा. जिसको आप EMI मैं भी कन्वर्ट करवा सकते हैं. EMI के बारे में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े.