Sonalika Tiger Electric 4WD: सोनालिका ने हाल ही में अपना पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर जिसका नाम Sonalika Tiger Electric 4WD है उसको लॉन्च कर दिया है, बता दे यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पूरी तरह से रेडी है कंपनी का कहना है कि इसमें सालों तक कोई भी मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी, यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर हमारे किसान भाइयों के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होने वाला है इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 4 घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज होने के बाद आप इसे पूरे दिन चला सकते हैं.
और इस ट्रैक्टर पर सरकार की ओर से 30% से 40% तक की सब्सिडी भी दी जा रही है, जबकि सामान्य ट्रैक्टर जो एक महीने में हजारों रुपये का डीजल पी जाता है, वही इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में मासिक खर्च डीजल पर होने वाले खर्च का एक चौथाई है. इस ट्रैक्टर में 26kWh लिथियम आयन बैटरी है और इस ट्रैक्टर का अधिकतम आउटपुट 11kW तक है, और यह ट्रैक्टर 500 किलोग्राम तक का भार लेकर चल सकता है.
4 घंटे में होगा फुल चार्ज
सोनालिका के इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में आपको 26kWh क्षमता के साथ आने वाली लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है, नॉर्मल चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगता है और पर चार्जर से इसको चार्ज होने में10 घंटे का समय लगता है, एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह पूरे दिन तक चल सकता है.
यह भी पढ़िए– CNG के बाद बजाज ला रही अपना पहला Hydrogen से चलने वाला स्कूटर… डीटेल्स आई सामने जल्दी चेक करो!
मिलेगी शानदार इलेक्ट्रिक मोटर
बता दूं सोना लिखते अपने इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को German-engineered E Trac motor के साथ जोड़ा है जो की 15 HP तक का मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है, इस ट्रैक्टर की मैक्सिमम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें आपको 6 फॉरवर्ड गियर और दो रिवर्स गियर देखने को मिलते हैं.
मिलेंगे यह सारे शानदार फीचर्स
Sonalika Tiger Electric 4WD मैं आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, इसमें आपको 6 फॉरवर्ड गियर एस और 2 रिवर्स गियर देखने को मिलते हैं, फास्ट चार्जिंग, तेल इमरसेड ब्रेक, 500 क लोडिंग कैपेसिटी और स्मूथ मेकेनिकल स्टेरिंग जैसे फीचर देखने को मिलते हैं.
इसकी कीमत देखिए
आपको बता दें कि सोनालिका के इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹ 6,86,000 है, इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को आप 60 महीने के फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको 10% डाउन पेमेंट यानी 67,000 देना होगा. 15% ब्याज दर पर आप आसानी से घर ले जा सकते हैं, इसके बाद इसकी मासिक ईएमआई करीब ₹18713 होगी.