पतंजलि के 2KW के सोलर पैनल पर मिलेगी ₹29,891 की सब्सिडी, मौका ना गवाएं

Patanjai 2kW Solar System Price and Subsidy Check: क्या आप अपने बिजली के बल से काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं, आपका साल का घर के बिजली का खर्चा काफी हो जाता है, और आपका घर दिन भर में 8 से 10 यूनिट बिजली खपत कर लेता है, तो आपको अपने घर पर पतंजलि का 2 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने का ख्याल बना लिया है, तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि सरकार दे रही है अब आपको इस सोलर सिस्टम पर ₹29,891 रुपए की सब्सिडी.

बता दें यदि आप लोग इस सोलर सिस्टम के साथ जाते हैं तो आप अपनी साल का लगभग ₹29000 तक बचा सकते हैं, यह सोलर सिस्टम दिन भर में 8 से 10 यूनिट बिजली जनरेट कर सकता है और इसकी लगवाने की कीमत काफी ज्यादा कम होगी, आज हम खासकर कम बजट बालों के लिए यह लेख लिख रहे हैं. चलिए अब ध्यान से पढ़िए इस लेख को…

Patanjai 2kW Solar System Price and Subsidy Check
Patanjai 2kW Solar System Price and Subsidy Check

550kW की 4 सोलर पैनल की जरूरत

जैसा कि हमने आपको बताया यह ले खासकर उन लोगों के लिए लिखा जा रहा है जिनका बजट काफी कम है, आप पाली क्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले सोलर पैनल के साथ जा सकते हैं. बता दे इन सोलर पैनल की प्रति वाट कीमत लगभग ₹21 से ₹22 है. और इन 550kW के 4 सोलर पैनल की कीमत लगभग ₹46,200 से ₹48,400 पड़ेगी.

2.5kVa का लगेगा ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर

आपको बता दे इस सोलर सिस्टम में आपको लगभग 2.5kVa का सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी, बता दे इस सोलर सिस्टम पर आप 1800W तक का लोड सिंगल टाइम में उठा सकते हैं. बता दे सोलर इनवर्टर की कीमत आपकी लगभग ₹15,000 से ₹16,000 पर पड़ेगी.

Subsidy List Check Kare- Click

यह सारे होंगे अन्य खर्च

इन सब के अलावा कुछ एडिशनल एक्सपेंस भी होंगे जैसे माउंटिंग स्ट्रक्चर, वायरस, सेफ्टी डिवाइस, ACDB , DCDB और अर्थिंग किट भी शामिल है, इन सब का कुल खर्च अलग से ₹10,000 से ₹12,000 के बीच आएगा.

लगवाने कीमत है बस इतनी

आपको बता दे 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम की लगवाने की कीमत काफी .कम आने वाली है, Patanjai 2kW Solar System Price लगभग 114000 से लेकर 120000 रुपए के बीच पड़ेगी. और सरकार इस सोलर सिस्टम पर आपको ₹28000 तक की सब्सिडी भी दे रही है. सब्सिडी लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो अभी हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े

Leave a Comment