अब चार्जिंग का भी झंझट खत्म! Ola S1x चलाते वक्त होगी खुद चार्ज… जानिए नई फीचर की पूरी डिटेल..

Ola S1x Self Charging: यू तो मार्केट में बहुत बहुत सारे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर आते हैं पर OLA ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो आज तक कोई और इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी नहीं कर पाई. Ola S1X के अंदर हमें सेल्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसका मतलब है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते समय खुद-ब-खुद चार्ज होगा.

यह भारत का टेक्नोलॉजी के साथ लांच होने वाला पहला स्कूटर बन जाएगा. इस टेक्नोलॉजी की होने के कारण Ola S1x का मेंटेनेंस भी बहुत कम हो गया है. अगर आप भी इस नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए.

Ola S1x Self Charging टेक्नोलॉजी की फुल डिटेल:

इस स्कूटर के अंदर हमें 2kwh का बैट्री पैक देखने को मिलता है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 91 किलोमीटर तक चल जाता है. चार्ज होने के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 7.4 घंटे का समय लगता है. Ola S1x का एक्सीलरेशन भी काफी बढ़िया है और यह स्कूटर जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मात्रा 4.1 सेकंड में पकड़ लेता है.

यह भी पढ़िए: PURE EV ने पेश की EcoDryft 350! सिंगल चार्ज में मिलेगी 140+ KM की तबाही रेंज… सबसे कम कीमत में

कंपनी ने इसके अंदर 6 किलोवाट आर की बैटरी लगाई है और स्कूटर में हमें 3 अलग-अलग रीडिंग मोड्स देखने को मिलते हैं जिनका नाम eco मोड़, नॉरमल मॉड और स्पोर्ट मोड रहेगा. सपोर्ट मोड में ही है स्कूटर 85 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है.

सेल्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी इनेबल करने के लिए OLA ने अपने इस स्कूटर के अंदर Dynamo फिट किया है जो इस स्कूटर के व्हील्स के साथ अटैच हो जाता है. Dynamo एक इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट है जो मैग्नेटिक फील्ड का इस्तेमाल करके बिजली प्रोड्यूस करता है और इस बिजली से ही Ola S1x की बैटरी चलते वक्त चार्ज हो जाती है.

क्या रहेगी कीमत:

अगर आप ओला का सेल्फ चार्जिंग Ola S1x स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब से लगभग 1 लाख रुपए खर्च करने होंगे. OLA का यह स्कूटर तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है.

Leave a Comment