जारी हुआ Neet UG Exam Result, कोई छात्र नहीं ला पाया 720 अंक! यहां से करें चेक

Neet UG Exam Result: अगर आपने नीट परीक्षा दी है और परिणाम के लिए इंतजार कर रहे हो तो हम आज के इस लेख में आपको नीट परीक्षा के रिजल्ट की लिंक देने वाले हैं जिसके जरिए आप आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. Neet 2024 रिजल्ट जारी हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सभी छात्रों के लिए शहर और केंद्र के अनुसार परिणाम घोषित किए हैं. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET और neet.ntaonline.in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

सिटी और सेंटर के अनुसार लिस्ट को जारी किया गया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि जिन केंद्रों पर पेपर लीक को लेकर अधिक विवाद हुआ था, उन सेंटरों के परिणाम जारी किए गए हैं या नहीं. यहां पर नीट रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक देख सकते हैं.

Neet UG Exam Result
Neet UG Exam Result

Neet UG Exam Result किसी को नहीं मिले 720 नंबर:

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, दोबारा आयोजित हुए नीट यूजी परीक्षा में किसी ने भी 720/720 अंक नहीं हासिल किया है. इसके अलावा, टॉपर्स की संख्या भी पहले से घट गई है. पहले 67 अभ्यर्थियों ने काफी अच्छे अंक प्राप्त किए थे, लेकिन इस बार यह संख्या घटकर 61 हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, 720 स्कोर हासिल करने वाले छह में से पांच कैंडेट्स ने दोबेारा परीक्षा दी थी लेकिन उन्होंने 680 से ऊपर अंक हासिल किए हैं.

Read More: सरकार ने मौज कर दी…Bajaj Chetak हो गया Tax Free, अभी खरीदने पर मिलेगी ₹20000 सब्सिडी और ₹34000 का डिस्काउंट

आंकड़ों के अनुसार, चंडीगढ़ के दो उम्मीदवारों में से किसी ने भी परीक्षा नहीं दिया था. वहीं, छत्तीसगढ़ के कुल 602 में से 291 छात्र, गुजरात के 1 छात्र, हरियाणा के 494 में से 287 और मेघालय के तुरा से 234 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.

यहां से करें आवेदन:

आपकी जानकारी के लिए बता दें हाल फिलहाल में नीट UG के परिणाम घोषित हो चुके हैं और आप भी अपना परिणाम देखना चाहते हैं तो हम आपको परिणाम देखने के लिए आधिकारिक लिंक दे रहे हैं जिसके द्वारा आप आसानी से परिणाम देख सकते हैं. अपने परिणाम देखने के लिए exams.nta.ac.in/NEET लिंक पर जाएं.

Leave a Comment